खरगोन मध्यप्रदेश शिक्षा

खरगोन। कन्या महाविद्यालय में मनाया हिन्दी दिवस, सुनाई कविताएं

खरगोन से विशाल भमोरिया की रिपोर्ट।

खरगोन। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय कन्या महाविद्यालय बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. प्रीति राठौर (हाड़ा) ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए की।

इस दौरान उन्होंने ने कहा कि समय की गति के साथ चले जीवन में बगियों की फूलवारी की भाँति विपरीत परिस्थिति में भी हँसते-मुस्कुराते रहे एवं साथ ही झरना शीर्षक कविता सुनाकर विद्यार्थियों को संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. अनुराधा ठाकुर ने हिन्दी भाषी प्रेमियों को अधिकाधिक हिन्दी का प्रयोग करने की सलाह दी।

प्रो. एजे सोलंकी ने हिन्दी की महत्ता पर पंक्तियाँ सुनाई हिन्दी की बिंदी, माथे पर लगी नहीं, लगता है अभी देश से, गुलामी भगी नहीं, हिन्दी हिन्दुस्तान नहीं, अपनायेगा तो क्या कोई, अंग्रेज उसे शीश लगायेगा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सेवंती डावर ने किया एवं विद्यार्थियों को हिन्दी को नमन, वंदन कविता सुनाई। इस अवसर पर महाविद्यालयीन की डॉ. मनीषा चौहान, डॉ. एसएच जाफरी, डॉ. पवन नामदेव, डॉ. रफिया अजीज, प्रो. गनबाई डावर एवं प्रो. राजकुमार शिन्दे सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts