ख़ास कौशल्या ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में लगातार समूचे भारतवर्ष से युवाएं माताएं बहन बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और संगठन से जुड़ रही हैं आपको बता दें संगठन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल अपनी 15 वर्ष की आयु से समाज सेवा में लग गई थी जो कि अभी
लगातार KHF NGO संगठन बनाकर कार्य कर रही हैं, जाने किसे किस पद पर नियुक्त किया गया संगठन की नई जिम्मेदारी, राजींद्र त्रिगटिया प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा, भागवत कौशिक प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़, डॉ शिव राम लोधी प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश, विपिन रैकवार जिला अध्यक्ष सतना, जागेश्वर सिंह लोधी जिला अध्यक्ष दमोह, चंदन कुमार जिला अध्यक्ष समस्तीपुर, अभिषेक दामडे सक्रिय सदस्य
, गंगाराम शर्मा सक्रिय सदस्य, मंसाराम लोधी सक्रिय सदस्य, जय कुमार सिंगरौल सक्रिय सदस्य, रामगोपाल चौधरी सक्रिय सदस्य, दुर्गेश तिवारी सक्रिय सदस्य, दीपक पटेल सक्रिय सदस्य, सोनू कोरी सक्रिय सदस्य, धरमवीर लोधी सक्रिय सदस्य, पंकज शर्मा सक्रिय सदस्य,
अजीत कुमार लोधी सक्रिय सदस्य, गुरु चरण राम सक्रिय सदस्य KHF संगठन के उद्देश्य कुछ इस प्रकार हैंगरीबों को मुफ्त भोजन कराना, जूता चप्पल, कपड़ा, फल फ्रूट, वितरण करना
वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कैंप व् दवा वितरण कम्बल वितरण, गरीब असहाय का मकान बनवाना, विधिक सहायता, स्वयं सहायता समूह गठन करना, बैंक से लिंकेज करना ऋण उपलब्ध कराना उन्हें कौशल
प्रशिक्षण देकर रोजगार कुटीर उद्योग के लिए तैयार करना उनके उत्पाद की मार्केटिंग बिक्री करना आमदनी में बढ़ोतरी करना उन्हें हस्त निर्मित हस्तकला उत्पादों को बड़े मॉल, बाजार, हॉट प्रदर्शनी मेलों में बिक्री हेतु पहुंचाना। किसानों, मजदूरों और ग्रामीणों की दोस्ती और स्नेह को प्रगाढ़
करने के लिए, उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं और क्षेत्रों में रुचि लेना, अध्ययन, शोध, अन्वेषण, सर्वेक्षण के जरिए उनके कल्याण के लिए उनकी समस्याओं के निराकरण ढूंढने में उनकी हर सम्भव मदद और सहयोग करना समाज के लोगों के कार्यशैली एवं जीवनशैली में
सुधार के साथ साथ उनके सामाजिक स्तर को राष्ट्र तथा समाज के बीच ऊंचा उठाने हेतु जो भी जरूरी हो कार्य करना अंगदान, नेत्रदान, रक्तदान के लिए प्रेरित करना और नेत्रहीन सहायता कोष स्थापित करके निःसहायो के नेत्र बनवाने के लिए कार्य करना तथा अंधों को घुघरुदार लाठियां उपलब्ध करवाना
आपदा या महामारी से प्रभावित समाज के लोगों को भोजन, वस्त्र, औषधि आदि से तत्काल सहायता करना और विपत्ति से ग्रस्त हुए व्यक्तियों को अपेक्षित स्नेह, सहयोग और देखरेख
दिलवाना समाज के हित में समय समय पर विभिन्न सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन करना समाज के लोगों के स्वास्थ्य, खेलकूद, मनोरंजन और सांस्कृतिक उत्थान के लिए जरूरी कार्य करना।
भारतवर्ष में समाज के गरीब अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक आदिवासी बनवासी विकलांग अनाथ असहाय वृद्ध व्यक्तियों महिलाओं कामकाजी महिलाओं परित्यक्ता एवं विधवा महिलाएं एवं बालक बालिकाओं के कल्याण
एवं उत्थान के लिए शिक्षा तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक शिक्षा हैंडीक्राफ्ट शिक्षा हस्तशिल्प प्रशिक्षण एवं सेमिनार तथा स्वरोजगार शिक्षा केंद्रों की स्थापना करना और उनका संचालन करना तथा आर्थिक मदद करना आदि