दतिया देश-विदेश मध्यप्रदेश शिक्षा समाज

महिला दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कबीर मिशन समाचार जिला दतिया

सर झुका के नहीं,हमें सर उठा कर जीना है:-स्वाति शर्मा न्यायाधीश।

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया // राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं मुकेश रावत सचिव एवं जिला जज के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 08 मार्च 2024 को महिला दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन उत्कृष्ट छात्रावास में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वाति शर्मा न्यायाधीश दतिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हमें सर झुका के नहीं,सर उठा कर जीना है यही महिला का सर्वप्रथम अधिकार है,

हमें अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रत्येक महिला को आगे आना होगा जिससे हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकें साथ ही हम कई परिवारों को एक साथ लेकर अपने अधिकारों को बचा सकते है, हमें रानी लक्ष्मीबाई जैसे वीरांगना बनना है,हमें अपने अधिकारों को मांगना नहीं है,वल्कि हमें अपने अधिकारों को छीनना है।हमें अन्य महिलाओं को भी उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे वह वेझिझक *अपनी हक की लड़ाई लड़ सके हमें प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा जिससे महिलाएं हमें प्रत्येक क्षेत्र में मदद के लिए मिल सकें,यदि हम स्वयं ही अपने आप को वीरांगना साबित नहीं कर सकते हैं तो हम उनसे अपेक्षा कैसे कर सकते है आवश्यकता है तो बस हमें निडर होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ना और उन्हें प्राप्त करना यही हमारा लक्ष्य है।

बी.एम.सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी दतिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा हमें सशक्त *बनाती है और हमें लड़ने के लिए हिम्मत देती है शिक्षा से ही समस्त रास्ते खुलते है, यदि शिक्षा हमें प्राप्त होगी तो हम अपने अधिकारों की मांग सरलता से कर सकते हैं,हमें यह भी ज्ञात होगा कि हम अपनी मांग सही कर पा रहे है या नहीं हमें शिक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने आप को निखारना होगा जिससे हम संपूर्ण भारतवर्ष अपना झंडा लहरा सके।उक्त कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक सक्सेना सुनील त्यागी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया,सत्येन्द्र दिसोरिया सहित उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts