रिपोर्टर अजीम खान कबीर मिशन समाचार पत्र ।
मध्य प्रदेश में लुटेरों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं घटना उज्जैन जिले की है जहां बदमाशों ने देसी शराब दुकान को निशाना बनाया है । हाथ डालकर बदमाश ने सेल्समैन से ₹50000 छीने और भाग निकला।
मामला मुनि नगर तालाब के पास स्थित कलारी का है जहां एक बदमाश शराब खरीदने के लिए ग्राहक बनकर आया और खिड़की से हाथ डालकर सेल्समैन के हाथ से 50000 की गड्डी छीनी और भाग निकला । सेल्समैन ने जब शोर मचाया तो वहां खड़े अन्य लोगों ने उसके पीछे दौड़ लगा दी जिससे वह लोगों की पकड़ में आ गया और उसे माधव नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया ।