कुशल जैन तहसील पत्रकार गोहद,मालनपुर जिला भिंड
मालनपुर-मालनपुर के समीप स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गयाl कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने अपनी नृत्य के द्वारा श्री कृष्ण जी के चरित्र पर प्रस्तुति दी एवं श्री कृष्ण जी के चरित्र पर संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने बताया l हमें श्री कृष्ण के समान सर्वगुण संपन्न बनना है l श्री कृष्ण जी ने हमें यही सिखाया है अपने जीवन को विशेषताओं से कलाओं से भरपूर करें l जिस प्रकार वह माखन खाते थे और सबको खुशी देते थे हमें भी हर एक के विशेषताओं का माखन खाकर और खिलाकर अपने जीवन को खुशियों से भरपूर करना हैl
गोवर्धन पर्वत उठाकर उन्होंने बताया की एकता में ही शक्ति है सर्व के सहयोग से ही सुख में संसार होगा l हमें परिवार में मिलजुल कर कार्य करना चाहिए l कार्यक्रम में अपने वक्तव्य रखते हुए ब्रह्माकुमारी अर्चना बहन ने बताया हमें किसी भी परिस्थिति से घबराना नहीं है डरना नहीं है बल्कि उसे खेल समझकर पार करना है l हंसते मुस्कुराते जिंदगी के हर समस्या का समाधान कर तनाव मुक्त जीवन बनाना है l ब्रह्मा कुमार महेश भाई ने बताया की कृष्णा सच्चे राजयोगी हैं l जिन्होंने परम पिता शिव परमात्मा से ध्यान करके अपने जीवन को दिव्य गुण से भरपूर बनाया है l हमें भी परमात्मा का ध्यान करके अपने जीवन की सारी बुराइयों को खत्म करना है और क्रोध मुक्त बनकर शांति का परिचय देना है l
वरिष्ठ शिक्षक पूरन सिंह जो कार्यक्रम की अतिथि थे l उन्होंने बताया हमें अपने जीवन को अच्छा बनकर सभी के सामने एक मिसाल बनाना है l इसके लिए श्री कृष्ण के समान दूसरों के दुख दूर करने वाले, सच्ची राह बताने वाले तथा संकटों का सामना करने वाले बनना है l डरने वाले नहीं, बल्कि जीतने वाले बनना है l अंत में बहुत सुंदर श्री कृष्ण की झांकी दिखाकर सभी को यही बताया गया हमें भी अपने जीवन में झांक कर अपने आप का परिवर्तन करना है l कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सरोजिनी बहन, पूजा बहन, सृष्टि बहन, खुशबू बहन, लता बहन, जानकी बहन, प्रभा बहन, महेश भाई, राम भाई, श्याम भाई आदि उपस्थित थे l