मंदसौर शिक्षा

मंदसौर- जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता पंचशील एकेडमी गरोठ में हुई सम्पन्न, जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता पंचशील प्रांगण में

कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

पंचशील एकेडेमी एवं शिक्षा विभाग गरोठ के तत्वावधान में 18 अगस्त को जिला स्तरीय प्रतियोगिता पंचशील प्रांगण में सम्पन्न हुई। इसमे मंदसौर जिले की भानपुरा, सीतामऊ, मल्हारगढ़ एवं गरोठ के विभिन्न विद्यालयों की 12 टीमों के 180 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। खो खो प्रतियोगिता का शुभारंभ गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक श्री देवीलाल धाकड़,नगर परिषद अध्यक्ष श्री राजेश जी सेठिया , मंडल अध्य्क्ष श्री उमराव सिंह चौहान ,संकुल प्राचार्य श्री देवेंद्र सिसोदिया द्वारा विधिवत सरस्वती पूजन कर किया गया।

मुख्य अतिथि श्री देवीलाल जी ने उपस्थित खिलाड़ियों को अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता,धैर्य और साहस का विकास होता है।साथ ही पंचशील एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा तहसील ,जिला व संभाग व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना परचम फहराने पर उन्हें बधाई दी


नगर परिषद अध्यक्ष श्री सेठिया ने इस अवसर पर स्पोर्ट्स मीट डिक्लेयर कर खेल शुरू होने की घोषणा की।


श्री उमरावसिंह द्वारा विद्यार्थियों को की खेल में अनुशासन बानाए रखने की शपथ दिलावाई गई।
पंचशील के डायरेक्टर श्री हेमंत पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल और स्पोर्ट्स हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप पंचशील के संचालकश्री हेमंत पाटीदार , प्राचार्याश्रीमती उषा पाटीदार द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से सम्मान किया। पीटीआई, तरुण लोहार राजेश नाडिया, जोगचंद जी, प्रतीक व्यास, ,दिनेश मीणा, नारायण सिंह,दीपक साहू, ,शरद बम्बोरिया ,चयन माली , अभिषेक सेठिया,आदि उपस्थित थे। आयोजित प्रतियोगिता में गरोठ तहसील की टीम ने सभी वर्गों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पंचशील के शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा। विद्यालय के भरत शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

About The Author

Related posts