भोपाल मंदसौर मध्यप्रदेश शिक्षा स्वास्थ

मंदसौर। महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया

लाडली लक्ष्मी योजना की दी गई जानकारी।

कबीर मिशन समाचार सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

गरोठ । महिला बाल विकास विभाग गरोठ द्वारा गुरुवार को अंबेडकर भवन गरोठ में लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता सेठिया महिला मोर्चा जिला मंत्री आदर्श आंगनवाड़ी मंडल प्रभारी श्रीमती हेमलता सेठिया वार्ड 26 प्रभारी श्रीमती मीना पंजाबी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता राजकुमारी पवार ,गीता अग्रवाल, पुष्पा मालवीय, सुनीता कोटवार ,मधु गुप्ता, उषा शर्मा, अर्चना सोनी , भागू घड़िया ,मीना हाडा ,बिंदु सोनी, रजिया रंगरेज ,कल्लो रंगरेज ,इंदु नरवाल, आशा रानी,आंगनवाड़ी सहायिका सुनीता गुप्ता, माधुरी महारकर, भावना चौहान,मंजु सांखला,किरण रेठोदिया एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाए , अतिकम वजन के बच्चे एवं ‌महिलाएं उपस्थित रहे । जिसमें महिला बाल विकास पर्यवेक्षक प्रभारी परियोजना अधिकारी रीना झींजोरिया द्वारा समस्त हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना संबंधित जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि परिवार में जन्मे प्रथम बालिका योजना की पात्र है।

अगर परिवार आयकरदाता नहीं है एवं द्वितीय प्रसव पर अगर बालिका का जन्म होता है तो परिवार द्वारा परिवार नियोजन अपनाना होता है, एवं परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए तभी इस योजना के पात्र हितग्राही हो सकते हैं । बालिका के जन्म के 1 वर्ष के पूर्व आवेदन करना आवश्यक है । जब बालिका छठी में प्रवेश करेगी तब उन्हें शासन द्वारा ₹2000 राशि एवं नवी में प्रवेश पर ₹4000, 11वीं 12वीं में प्रवेश पर ₹6000 की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी ,योजना की प्रमुख शर्तों में बालिका की 18 वर्ष के पूर्व शादी नहीं होना चाहिए एवं कॉलेज में प्रवेश पर बालिका को 12500 राशि दी जाएगी स्नातक कंप्लीट करने पर ₹12500 राशि दी जाएगी। अत: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत इस योजना में बालिका जन्म को लाड़ली उत्सव के रूप में मनाया जाने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए एवं बालिका पढ़ेगी ,तो हमारा समाज भी पढ़ा लिखा होगा क्योंकि जहां बेटा एक घर को रोशन करता है, वही बेटियां दो घर को रोशन करती है व बालिका समाज में कितनी आवश्यक है उनकी महत्वता बताई गई ।

श्रीमती सरिता सेठिया जी ,श्रीमती हेमलता जी सेठिया, एवं श्रीमती मीना पंजाबी जी द्वारा अति कम वजन के बच्चों कार्तिक माता कैलाश बाई दिनेश, महावीर माता बाली महेश ,राजवीर माता मांगी बाई अमरलाल वार्ड 9 गरोठ ,एवं हीवान माता पूजा विष्णु, ईशा लीलावती हरीश वार्ड 11 गरोठ, सोनिया ममता मनोहर वार्ड 5 गरोठ, अशनूर हिदायत जीनत ,प्रवीण नारायण वार्ड 12 के बच्चों को फल वितरित किए गए। हितांशी माता अर्चना पिता अंतिम मौर्य वार्ड 11 गरोठ को लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र वितरण किया गया ‌कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं से रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें वर्षा बलवारा ,काजल भरवारा, रोशनी राठौडीया, वंदना सीता राहुल द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई महेश नीलू सांखला पूजा सांखला द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।

About The Author

Related posts