सीतामऊ नगर के मुंडला फोजी के विशाल पिता भागीरथ ( जाति चमार ) के द्वारा अपने 10 जनवरी 2023 को व्हाट्सएप पर भीम आर्मी का स्टेटस डाला गया था । जिसको देख आरोपी जीवन सिंह बोराना ( जाति राजपूत ) द्वारा चैट पर विशाल को अपशब्द कहे गए जिसके विरोध में विशाल के सहपाठी मित्रो द्वारा मंदसौर स्थित यशोधर्मन पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया है।

जिसमें आजाद समाज पार्टी द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला उपाध्यक्ष राकेश सूर्यवंशी (आसपा ) , मंदसौर विधानसभा अध्यक्ष अल्ताफ मंसूरी (आसपा ) ओर सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र नेता राकेश दड़िंगा द्वारा आवेदकों की मदद की गई और आरोपी के विरुद्ध करवाही दर्ज करवाई गई ।
More Stories
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में डीएवीएस के छात्रों ने भेट कि बी.आर.अंबेडकर की तस्वीर
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बालक छात्रावास सुवासरा में क्रिकेट खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
मंदसौर। महामहिम राज्यपाल 18 एवं 19 जनवरी को मंदसौर जिले के प्रवास पर।