गुना मध्यप्रदेश राजनीति

संत शिरोमणि श्री रविदास जी की समरसता यात्रा का गुना में हुआ आगमन

समरसता यात्रा ने किया गुना जिले की सीमा में प्रवेश

गुना। कबीर मिशन समाचार। संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता यात्रा का आज गुना जिले की सीमा में प्रवेश हो गया है। अगला कार्यक्रम म्‍याना में आयोजित किया जायेगा, जिसमें जनसंवाद, स्‍वागत, कलश यात्रा, बालिका पूजन, भजन कीर्तन, संतों का उद्बोधन तथा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।संत शिरोमणि संत रविदास जी की समरसरता यात्रा शिवपुरी जिले की सीमा से गुना जिले के अटलपुर पहुंची।

इस दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती मंजूषा सालोमन ने विकासखंड समन्वयक अमित गोयल, प्रमोद रघुवंशी की उपस्तिथि में यात्रा में पधारे प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में हरिद्वार से साध्‍वी रंजना दीदी, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्‍त घनश्‍याम पिरोनिया, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार, जिला प्रभारी गोपाल आचार्य, विधानसभा संयोजक बमोरी श्री हरी सिंह यादव, महामंत्री श्री संतोष धाकड़, जिला मंत्री श्री सुरेश रघुवंशी, जिला मंत्री मगराना श्री आनंद रघुवंशी, जिला अध्यक्ष – अनुसूचित जाति मोर्चा श्री मातादीन धनवरिया, सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय, प्रदेश सदस्य श्री चन्द्रप्रकाश अहिरवार, जिला मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश जैहरिया, मंडल अध्यक्ष गुना श्री जितेन्‍द्र परिहार, श्री सचिन धुरिया पार्षद, श्री रामकुमार शर्मा, महामंत्री केंट गुना, कार्यालय मंत्री श्री सुरेन्द्र जीत सिंह उपस्थित रहे।

समरसता यात्रा का गुना में प्रवेश के दौरान यह रहेगा रूट चार्टसंत शिरोमणि रविदास जी की समरसता यात्रा का म्‍याना आगमन पश्‍चात ग्राम भदौरा, पाटई, ऊमरी, सिमरोद, अमरोद, बागेरी होते हुए बमोरी में जनसंवाद कार्यक्रम मण्‍डी प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। दिनांक 08 अगस्‍त 2023 को गुना में शुभ विदाई गार्डन जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा, इस दौरान कलश यात्रा, बालिका पूजन, अतिथि स्‍वागत, भजन कीर्तन, संतो का उद्बोधन तथा प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरण होगा।

इसके पश्‍चात गुना शहर के हाट रोड, सदर बाजार, लक्ष्‍मीगंज, जज्‍जी बस स्‍टेण्‍ड, चिंताहरण मंदिर होते हुए रूठियाई, साडा कालोनी, आवन के हनुमान मंदिर पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके पश्‍चात दिनांक 08 अगस्‍त 2023 को बीनागंज स्थित कम्‍युनिटी हॉल में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। फिर राघौगढ़ आरोन होते हुए यात्रा अशोकनगर जिले में प्रवेश करेगी।

About The Author

Related posts