शिक्षा स्वास्थ

मेडीकेयर कॉलेज द्वारा विद्यार्थीयों को शासकीय चिकित्सालय राजगढ़ में लेब एवं ब्लड़ बैंक विजिट करवाया गया

सारंगपुर से धर्मेन्द्र माण्डले की रिपोर्ट

सारंगपुर।। मेडीकेयर कॉलेज सारंगपुर के द्वारा दिनांक 23 /09 / 2023 शनिवार के दिन विद्यार्थीयों को शैक्षणिक लैब विजिट एवं ब्लड़ बैंक विजिट करवाया गया। जहाँ कुल 15 विद्यार्थीयों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जिला चिकित्सालय राजगढ़ ले जाया गया जहाँ विद्यार्थीयों को विभिन्न विभागों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कि गई।

इस दौरान डॉ पीके जैन प्रभारी अधिकारी श्री राजकुमार मिलाला एल टी, सुरेन्द्र सिंह जाटव लेब विशेषज्ञ, सोनू यादव लैब इंच के द्वारा विद्यार्थीयों ब्लड बैंक विभाग, बॉयोकेमेस्ट्री विभाग सिरोलॉजी विभाग, माईक्रबियल लेब, ब्लड़ सेम्पल कलेक्शन विभागों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारीयां प्रदान कि गई।

जहाँ विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थीयों को आधुनिका मशीनों एंव उस से संबंधित होने वाली जॉच के बारे में महम्वपूर्ण जानकारी को प्रदान किया गया जिससे विद्यार्थी भविष्य में एक अच्छे लेब टेक्नीशियन बन सकें। इस दौरान विद्यार्थीयों के साथ मेडीकेयर कॉलेज के ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ ऋषण राज सिंह यादव, शैक्षणिक स्टॉफ, मुस्कान मंसुरी. पी. ए. गोपाल नागर, मेनेजर उमा सिंह उमठ मोजूद रहें।

About The Author

Related posts