मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के पकड़ी बांगर निवासी अनुराग श्रीवास्तव सुमित लगभग 2 महीने से लापता थे जो उनकी लाश परिवार को 19 मार्च को मिली थी उनके पीड़ित परिवार से आज रामकोला विधायक विनय गोड़ ने आकर उस परिवार से मुलाकात की और इस दुःख कि घड़ी में वे उनके साथ खड़े है
इसका भरोसा दिया विधायक को देख सुमित के परिजन मां और पिता फूट फूट कर रोने लगे और अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार करने लगे, उन्होंने कहा मेरे बेटे की हत्या कि गई है और इसमें पुलिस की घोर लापरवाही है क्यों कि परिवार 2 महीने से पुलिस से कहता रहा उनका बेटा खुद को लापता नहीं हुआ इसमें साजिश है लेकिन पुलिस कहती रही
खुद से ही चला गया, अभी होली है और होली के बाद टीम भेज कर इस मामले को देखेंगे परिवार ने ये भी बताया सुमित अपनी शादी की तैयारी में लगा था गायब होने से पूर्व अपने सैलरी से 20000 रुपया अपने पिता को दिया था साथ ही एक नया कमरा अपने लिए बनवाया था परिवार ने यह बात कही उनके बेटे की हत्या हुई है और उनको इंसाफ मिले।
विधायक ने मृतक के परिजनों की बात ध्यान पूर्वक सुना और इस बात को माना कि मृत्यु कुछ दिन पुर्व की ही प्रतीत हो रही है विधायक ने परिवार से एक पत्र लिखने को कहा जिसमें वो सोमवार को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे तथा सीबीसीआईडी से जांच की मांग करेंगे उन्होंने बताया सोमवार को लखनऊ रहूंगा
और मुख्य मंत्री के साथ प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से मिल कर इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाऊंगा। परिवार मुख्यमंत्री से मिलने की मांग भी विधायक से कर रहा है विधायक ने उन्हें आश्वाशन दिया परिवार ने कहा अगर उनके परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह लोग धरने पर बैठेंगे क्यों कि उनके परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति हुई है।