छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश

विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पहुंचे 2500 से अधिक छात्र-छात्राएं

विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित संवैधानिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत सिमटी महाविद्यालय रिधोरा के सौजन्य से भारतीय संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया छात्र छात्राए संविधान को पढ़े अपने हक अधिकारों के बारे में जाने इसी उद्देश्य से संस्था के द्वारा संवैधानिक जागरूकता का कार्य निरंतर किया जा रहा है इसीलिए संस्था के द्वारा भारतीय संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमे प्रथम स्थान कीर्ति वडे ने प्राप्त किया जिन्हें संस्था की ओर से 5000 रुपए का प्रथम पुरस्कार प्रदान दिया गया द्वितीय स्थान पर पायल गोले रही जिन्हें संस्था की ओर से 3000 रूपये की राशि द्वितीय पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई तथा तृतीय स्थान पर प्रेणम बागड़े रही जिन्हें तृतीय पुरस्कार के रूप में 2000 रुपए की राशि प्रदान की गई तथा अभिषेक बागड़े,प्रियांशु गजभिए , बादल पाटिल, योगेश गायधाने ,मोनिका चौरे ,रोशन गायकवाड़,आयुषी बंसोड़ ,रोशन रंगारे, सचिन सोमकुवर, गगन ठाकरे ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष अमोल रंगारे ने छात्र छात्राओ से भारतीय संविधान को पढ़ने , समझने व जागरूक होकर अपने हक अधिकारों के लिए लड़ने की अपील की ।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अजय चौरे जी, प्रगतिशील कृषक गोल्ड वैरायटी सीताफल उत्पादक एन. एस. कसपटे जी,कृषि वैज्ञानिक डॉ.आर.के. झाड़े जी, शासकीय विद्यालय गांगतवाड़ा की संकुल प्राचार्य श्रीमती शीला डोंगरे मैडम,उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर की प्राचार्य श्रीमती बत्रा मैडम ,श्रीमती यामिनी अनिकेत चौरे जी,खुशाल चौधरी जी तथा संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts