भोपाल मध्यप्रदेश समाज सीहोर

आष्टा में 29 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 900 से अधिक कन्याओं का होगा विवाह।

कलेक्टर-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए बेहतर व्यवस्था के निर्देश।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर ।
आष्टा से संजय सोलंकी कि रीपोर्ट 9691163969।

आष्टा। प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत आष्टा में सामूहिक विवाह समारोह 29 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है । इस विवाह समारोह में 900 से अधिक कन्याओं का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न होगा ।

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने 29 फरवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों से चर्चा की तथा सामूहिक विवाह समारोह के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को समय पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर आगमन, निर्गम, पेयजल, बैरिकेटिंग, पार्किंग, यातायात, वर-वधु तथा उनके परिजनों के लिए बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।


कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री अवस्थी ने स्थानी मुखर्जी ग्राउंड में कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों को देखा और सभी तैयारियों को समय से पहले पूरा कराने के निर्देश दिए । एसपी श्री मयंक अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्री अमित व्यास, एसडीओपी श्री आकाश, तहसीलदार श्री पंकज पवैया सहित सभी विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।

About The Author

Related posts