कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा लगाया गया तिरंगे के रंग मे नगर मे शहीद चौक, विजय स्तम्भ,सरदार पटेल चौराहा ओर शासकीय विभागों पर आकर्षक डेकोरेशन ओर तिरंगे के रंग मे जगमगाया आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम ओर उल्लास के साथ मनाया गया सोमवार 15 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रविंद्र परमार द्वारा तहसील प्रांगण ने ध्वजा रोहण किया।
साथ ही नगर के शासकीय विभागजिसमे जनपद पंचायत मे सीइओ, जेल अधीक्षक नविन नेमा ने जेल परिसर,नगर परिषद मे नविन अध्यक्ष राजेश सेठिया एवं उपाध्यक्ष महेश मालवीय वन विभाग मे वन परित्राधीकारी एवं रेंज अधीकारी कमलेश कुमार सालवी ने कृषि उपज मंडी मे सुरेंद्र कुमार सागर सहित कृषि विभाग जनसंसाधन विभाग सहित अन्य जगह ध्वजा रोहण किया।
9 बजे पश्चात गाँधी चौक मे नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया ने ध्वजा रोहण कर सीएम के शासन की योजनों का वाचन किया गाँधीचौक मे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के NCC, स्काउट सहित विभिन्न शासकीय विद्यालय के छात्र छात्राए राष्ट्र गान मे उपस्थित हुए। पुरानी कृषि उपज मंडी अनुविभागीय अधिकारी एवं विधायक देविलाल धाकड़ द्वारा ध्वजा रोहण किया एवं अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों ने तिरंगे के गुब्बारे छोड़े।
उसके पश्चात सांस्कृतिक आयोजन शासकीय एवं निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी अमृत महोत्सव पर नगर भव्य रंगा रंग कार्यक्रम हुए। 15 अगस्त पर वरिष्ठ नागरिकों एवं शहीदो के परिजन ओर उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया।