कुशल जैन तहसील पत्रकार
शनि अमावस्या के अवसर पर आज रिठौरा कला में स्थित वाणी भारती विद्यालय के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के गणमान
नागरिकों ने एवं आते-जाते राहगीरों ने तथा बाइक एवं अपनी-अपनी गाड़ियों से जा रहे हैं सभी भक्तजनों ने प्रसाद का भरपूर आनंद लिया विद्यालय संचालक एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुनील जैन जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान शनि देव की कृपा सभी भक्तजनों
पर सदैव बनी रहे और सभी अपने कार्य क्षेत्र में निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर रहें साथ ही वरिष्ठ समाज सेवी वासुदेव शर्मा जी ने अपने वक्तव्य मे कहा शनि देव भगवान की महिमा अपरंपार हैं और शनि देव जी की कृपा से सभी भक्तजनों पर बनी रहेभंडारे के आयोजन करता
में मुख्य रूप से उपस्थित हुए विद्यालय संचालक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुनील जैन जी, वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव शर्मा जी, संजू शर्मा जी, निशु शर्मा जी, शुभम जैन जी, पवन शर्मा जी, इसाक जी, सुरेन्द्र सिंह जी, प्राचार्य रामसर जी, धर्मेंद्र चौहान जी, शंकर चौरसिया
जी, फूलन शर्मा जी पेट्रोल पंप संचालक रिठौरा कला, मुकेश शर्मा जी, अवशेष शर्मा जी, पिंटू सिकरवार जी महिला कार्यकर्ता में मुख्य रूप से उपस्थित रही शीला देवी जी, नीलम जी, रेखा जैन जी, शिल्पा जी, स्नेहा जी, लक्ष्मी शर्मा जी, निकिता जैन जी आदि|