उत्तरप्रदेश

रामकोला में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित भण्डारे के साथ रात्रि में जागरण कार्यक्रम हुआ।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

रामकोला, कुशीनगर। बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती के पावन अवशर पर उप नगर स्थित हनुमान मन्दिर के प्रांगण में सुबह से ही भक्तों आवागमन सुरु हुआ और भजन कीर्तन सुरु हो गया।हनुमान जयंती के अवसर आयोजित भण्डारे पर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण के उपरांत रात में जागरण मंडली गोपालगंज के द्वारा प्रस्तुत भजन का रसपान किया।

रात्रि 8 बजे जागरण का सुरुआत हुआ गोपाल गंज बिहार के भजन गायक कृष्णा जी के द्वारा हनुमान चालीसा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमे भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए और पूरा पांडाल भक्तिमय हो गया उसके बाद…तू लौट के आजा हनुमान तुझे पुकारते, श्री राम तू.. आजा लौट के हनुमान…भजन पर जय श्रीराम और बजरंगबली के नारे का जयघोष होने लगा।

जागरण गायिका नंदिनी राज के द्वारा देवी गीत गाया गया गंगा नहाए अईबो, हे मैया तू है चुनरी चढ़ाई….पर भक्त झूम उठे।भोर तक तक चलने वाले जगरण कार्यक्रम में भक्त झूमते रहे।

हनुमान जयन्ती के अवशर पर हुए भण्डारे एवं भक्ति संगीत में प्रमुख रूप से नगर के प्रमुख ब्यवसाई व समाज सेवी रामसेवक तुलस्यान, छेदी बरनवाल, अकाश केडिया, संजय केडिया, पारस केडिया, कमल, संजय केडिया, कोहली, नगीना पासवान,पूर्व सभाषद आलोक गुप्ता, श्रीकांत यादव, विशेषण यादव, पूर्व सभासद राजेश यादव ,प्रवीण शुक्ला, विमल खेतान, निर्मल खेतान,आशीष शुक्ला अनूप श्रीवास्तव, मनोज गोविंदराव, विकास जायसवाल, शुक्ला, पूर्व सभासद दिलीप बैश अंकित तिवारी, बबलू, तिवारी सहित सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे।

About The Author

Related posts