कबीर मिशन समाचार अनिल मांदलिया बापचा रतलाम मध्य प्रदेश Mobile 6261622652
आलोट। बरखेड़ा कला गांव-: छोटे बच्चो में रोजे रखने की होड़ लगी हुई है, बच्चे रमजान के महीने में रोज़े रखने की जिद्द करके रमजान के रोज़े रख रहे है, आज बरखेड़ा कला में सानिया कुरैशी ने 10 साल की उम्र में ही अपने रोज़े को मुक्कमल क्या है, इस बार रमजान 15 घंटे का है, फिर भी बच्चे खुशी से रोज़े रख रहे है
और जहां बड़े – बड़े इंसान को तकलीफ़ होती है, वहीं बच्चे इनको खुशी रख रहे है, सुबह सहरी का टाइम 5 बजकर 2 मी. पर ख्तम होती है, और 6 बजकर 52 मी. पर इफ्तार होता है, वहीं बरखेड़ा कला के साबिर भाई कुरैशी के लड़के की लडकी सानिया कुरैशी ने अपना पहला रोजा रखा वहीं इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अदा की और अमन चेन की दुआ मांगी ।।
More Stories
रतलाम – रामसिंह दरबार आलोट मे उत्साह से मनाई संत कबीर साहेब की जयंती
आलोट क्षेत्र के ग्राम तालोद में इमली बीनने के विषय में दो बच्चों के साथ बड़ी निर्लजता से पिटाई की गयी
आलोट – तालोद महारानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण रतलाम से पधारे कराटे एसोसिएशन के मास्टर बलवंत सिंह देवड़ा