कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मेहर तहसील गरोठ जिला मंदसौर
भानपुरा रोड पर स्थित
ग्राम रुपरा भगवान श्री देवनारायण चौराहे पर देवनारायण मंदिर परिसर में 18 जनवरी से 25 जनवरी तक 7 दिवसीय श्री मद भागवत कथा आयोजित होगी /
श्री मद भागवत कथा प्रतिदिन भागवत कथा वाचक पंडित तिलक राज शास्त्री वृंदावन धाम पिछला वाले
के मुखारविंद से कथा होगी साथ ही भागवत कथा के दौरान मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा भी की जावेगी।
श्री मद भागवत कथा के आयोजन को लेकर 15 जनवरी को देवनारायण मंदिर पर प्रधान कुंड की बोली लगाई गई जिसमें प्रधान कुंड की बोली अमरसिंह पिता करणसिंह 1लाख 12 हजार साथ ही
प्रधान कुंड के पास ही तीन कुंड ओर बनाये जाएंगे जिसकी भी बोली प्रक्रिया की गई।
जिसमें सोदानसिह पिता नरवरसिह 35 हजार रुपए
बालुसिह पिता भवानी सिंह 25 हजार रुपए मागुसिह पिता फतेसिह 11 हजार रुपए की बोली रही।
हवनकुंड में भाग लेने वाले सभी जजमानों का मंदिर पर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
श्री मद भागवत कथा के आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।
आयोजन समिति एवं सभी ग्राम वासियों ने धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनावे।