कबीर मिशन समाचार। पवन कुमार मालवीय
राजगढ़। पचोर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए विकाश करोडिया बीजेपी, रामकुवर दामोदर लहरी कांग्रेस,के बीच नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर चुनाव हुआ जिसमें विकास करोदिया 9 वोट से विजय रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामकुंवर दामोदर लहरी को 6 वोट मिले।
जीत के बाद विकाश करोड़िया काफी खुश नजर आए। विकाश करोड़ीया ने बताया की पचोर को भारतीय जनता पार्टी की आवश्यकता थी क्योंकि पिछले 7 सालों में पचोर में विकास नहीं हुआ।
सांसद रोडमल नागर, विधायक कुंवर कोठार , मेरे सभी साथी व वरिष्ठ पार्षद साथियों के नेतृत्व में पचोर को विकास की राह पर ले जाऊंगा ऐसा मेरा विश्वास है सब के सहयोग से में ये करके दिखाऊंगा ऐसी मेरी कोशिश रहेगी।