कबीर मिशन समाचार। जिला ब्यूरो राजगढ़/पवन कुमार जाटव
जीरापुर में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस थाना परिसर में बुधवार को शाम 06 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें तय किया गया कि तमाम त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाया जाए व पुलिस और प्रशासन का सहयोग हर नागरिक करें! इस दौरान तहसीलदार रामनिवास धाकड़, सीएमओ इकरार अहमद, थाना प्रभारी अजय सिंह यादव ने सभी से यह अपील की।
सावन में निकलने वाली कावड़ यात्रा, मोहर्रम पर पर ताजिया जुलूस इत्यादि शांति पूर्वक निकालने की बात की! थाना प्रभारी ने शांति बनाए रखने की अपील की! जुलूस में धार-धार हथियारों पर प्रतिबंध लगाया गया साथ ही नगर में कहीं जगह लटक रहे बिजली के केवल को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहेगा। शांति व्यवस्था को भंग करने वालों कतई ही बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश पुरोहित,नपा.अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, उपाध्यक्ष हेमंत जोशी,भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णुसिंह पवार, श्याम टेलर, कमलसिंह पवार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण सरावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पटवारी, नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस कुशल कुशवाहा,
विधायक प्रतिनिधि दीपक जायसवाल, गिरिराज जुलानिया, अजय मुंडा, शाहरुख अहमद, मोहन मालवीय, शिव मंडलोई, ईश्वर तोमर आदि जनप्रतिनिधि गणनगरी नागरिक सहित पत्रकार गण उपस्थित रहे।