शाजापुर

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना : सर्वर डाउन होने से फॉर्म भरने के अंतिम दिन भी परेशान होते रहे विद्यार्थी व अभिभावक

कबीर मिशन समाचार पत्र-शाजापुर
मांगीलाल भिलाला तहसील संवाददाता शाजापुर (मध्य प्रदेश)

जिला शाजापुर – परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सरकार देगी 9वीं के विद्यार्थियों को 75 हजार तो 11वीं के बच्चों को 1.25 लाख रुपए।

बार-बार सर्वर डाउन होने से पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विद्यार्थियों व उनके अभिभावक करीब तीन दिन से परेशान हैं। गुरुवार को आवेदन की आखिरी तारीख थी। इस कारण ऑनलाइन सेंटरों पर भीड़ रही, लेकिन सुबह से सर्वर काफी धीमा चला। शाम होते ही सर्वर बिल्कुल डाउन हो गया, जिससे अधिकतर विद्यार्थी आवेदन नहीं भर पाए। रात करीब 10 बजे तक लोग साइट को ओपन करते रहे। लेकिन नेटवर्क व सर्वर की समस्या जस की तस रही। ऑनलाइन संचालक प्रवीण शर्मा ने बताया कि पिछले 8 दिनों से यह समस्या है।

इस कारण विद्यार्थी पीएम यशस्वी योजना का ऑनलाइन फार्म नहीं भर पा रहे हैं जानकारी के अनुसार फिलहाल फॉर्म भरने की तारीख नहीं बढ़ी है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए सरकार द्वारा पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के तहत 11 जुलाई से 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे। अब आवेदन में पहले से भरे गए विवरण का ऑनलाइन सुधार 12 से 16 अगस्त तक कर सकते हैं।

About The Author

Related posts