दतिया देश-विदेश मध्यप्रदेश राजनीति

प्रधानमंत्री मोदी ने दतिया जिले केा दी बड़ी सौगात, वर्चुअल माध्यम से अमृत स्टेशनों का किया शिलान्यास

कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट

दतिया // भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से 554 अमृत भारत रेल्वे स्टेशन एवं लगभग 1500 आरबीओ/आरयूवी के शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। इस दौरान रेल्वे स्टेशनों पर भव्य समारोह आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरे देश में विकसित भारत संकल्प को गति देने हेतु 41 हजार करोड़ रूपये की लागत की परियोजनाएं देश को समर्पित किए है।इस कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर संदीप माकिन ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दतिया जिले को 22,854 करोड़ रूपये की लागत से अमृत योजना के तहत दतिया में रेल्वे स्टेशन का नवीनीकरा किया जाएगा।

जिसका आज शिलान्यास किया गया,जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर माकिन ने कहा कि यह स्टेशन देश में पीतांबरा नगरी के नाम से विख्यात दतिया रेल्वे स्टेशन है। इस स्टेशन का नवीनीकरण होना ऐतिहासिक और हमारे लिए एक गौरव की बात है,जो कि अमृत योजना के अंतर्गत लेकर इस स्टेशन का चहुॅमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि दतिया रेल्वे स्टेशन राजनैतिक एवं धार्मिक दृष्टिकेाण से भी महत्वपूर्ण स्थान रखता हैll कलेक्टर संदीप माकिन ने अपने संबोधन में कहा कि दतिया धार्मिक स्थलों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह स्थान आगे चलकर और प्रसिद्वि प्राप्त करेगा। यहां पर एयरपोर्ट एवं अनेकों धार्मिक स्थल स्थापित है जो वर्षो पुराने इतिहास के साक्षी है। यह स्थान आगे चलकर देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान ग्रहण करेगा। कार्यक्रम के अंत में रेल्वे स्टेशन प्रबंधक आरसी दांगी ने स्वराज एक्सप्रेस से बात करते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Related posts