राजस्थान

राजस्थान। मृत्यु भोज छोड़ो अभियान कार्यक्रम भीलवाड़ा में संपन्न

राज्य में मृत्युभोज निवारण की पालना सुनिश्चित करावें मुख्य सचिव- ओजस्वी

चितोडगढ/ भीलवाडा 24 सितम्बर मृत्युभोज छोडो अभियान के तहत सॅभागिय जागरुकता चेतना कार्यशाला आज भीलवाडा के मुखर्जी पार्क मे भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी के अध्यक्षता में तथा मृत्युभोज छोड़ो अभियान के सॅभागिय संयोजक प्रोफेसर के के बिलवाल के मुख्य अतिथि में व पूर्व अधिशासी अभियंता गिरधारी लाल सालवी, उदय लाल मेघवंशी बागोर के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हूआ।

मृत्यु भोज छोडो कार्यक्रम में संभाग भर से अनेकों कार्यकर्ता पदाधिकारी गण ने भाग लेकर राजस्थान में मृत्यु भोज पूरी तरह से बंद को लेकर चर्चा की गई ।जिसमें सभी ने एक मत से मृत्यु भोज बंद करने के पर अपने अलग-अलग विचार रखे, इस दौरान संभाग से उदयपुर भीलवाड़ा राजसमंद प्रतापगढ़ अजमेर आदि जिलों से कई लोगों ने भाग लिया।

इस दौरान संभागीय कार्यशाला में प्रदीप मेघवाल निमबाहेडा, दिनेश मल्होत्रा,, राकेश देसाई भीलवाडा, अशोक कुमार, नंदलाल धोबी अमरगढ़ भीलवाड़ा ,मुकेश मेघवंशी भीलवाड़ा, कमलेश सालवी चावंडिया, राजकुमार धोबी भीलवाड़ा, सुरेश कुमार मेघवाल कृपाराम जी खेड़ी निंबाड़ा, गोविंद नोलखा भीलवाड़ा, राजेंद्र गावरी निंमबाहेडा, लोकेश वशीठा निंबाहेड़ा, तथा अनेक गणमानय जन व भीलवाडा, चित्तौड़गढ़ जिले से भी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया साथ ही रामेश्वर लाल दासलानिया, रामदीन कंडारा चितोडगढ, उदयलाल बलाई बागोर ,पंकज डीडवानिया भीलवाड़ा, हीरालाल बेरवा पुर भीलवाड़ा, नंदलाल धोबी उदयपुर तथा सोहनलाल घारू भीलवाड़ा, रतनलाल बेरवा कपासन, प्रकाश चंद्र बैरवा जाशमा, बंसीलाल मल्होत्रा भीलवाड़ा, हेमराज बौद्ध बनेड़ा शाहपुरा ,सुरेश चंद्र घारू सत्यनारायण गोचर प्रहलाद आडीवाल आदि ने इस संभागीय कार्यक्रम में भाग लेकर मृत्यु भोज को राजस्थान से पूरी तरह से बंद होने के लिए अपने विचार एवं बेहतरीन सुझाव प्रदान किये।

सभी ने एक मत से बताया कि राज्य में हर तरफ मृत्युभोज रोकथाम के लिऐ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,बहूत जलद इसकी पुरी पालना के लिऐ तैयारी व प्लानिंग की जा रही है—समाचार मदन सालवी ओजस्वी राष्ट्रीय पदाधिकारीमृत्युभोज छोडी अभियान, राजस्थान 95888-3267324-9-2023

About The Author

Related posts