उत्तरप्रदेश क्राइम

रामकोला। अवैध खनन की सूचना मिलने पर पहुंचे थाना अध्यक्ष।

रामकोला थाना अध्यक्ष ने नाव को तोड़वाकर डंप हुए बालू नदी में डलवा दिया।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/ आज दिनांक 24 सितंबर को छोटी गण्डक नदी में हो रहे अवैध बालू खनन कि सुचना पर रामकोला थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने ने छापेमारी कर सिकटिया और बाला छत्तर घाट डंपिंग हुए बालू को नदी में डलवाया

और नाव को तोड़वा कर नदी में डलवा दिया रामकोला थाना क्षेत्र से गुजरने वाली छोटी गण्डक नदी के विभिन्न घाटों पर धड़ल्ले से अवैध बालू खनन हो रहा है अवैध बालू खनन की सुचना पर रामकोला थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मय फ़ोर्स नदी के दर्जनों घाटों पर छापेमारी की |

छापेमारी के दौरान सिकटिया घाट और बाला छत्तर घाट पर बालू का ढेर लगा हुआ था तथा कारोबारी नदी के घाट पर मौजूद थे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह को देखते ही नदी में छलांग लगा कर नदी के दूसरे पार चले गये अखिलेश कुमार सिंह ने बालू के ढेर को नदी में डलवा दिया तथा नदी में पड़ी नाव को तोड़वा कर नष्ट करा कर नदी में डलवा दिया।

About The Author

Related posts