कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
सत्येंद्र जाटव,
पचोर । राजगढ़ जिले के पचोर ,डॉक्टर बी आर अंबेडकर पार्क में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अंबेडकर वादियों द्वारा झंडा वंदन किया गया ,और बाबा साहब के मिशन उनके विचारों को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया सर्वप्रथम बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर झंडा वंदन कियाI
और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं दी । मनोज जाटव महेश मालवीय बनवारी मालवी विकास जाटव मुकेश अहिरवार एवं कांग्रेस के नेता भी उपस्थित हुए नगर अध्यक्ष एवम नेताओं द्वारा अंबेडकर पार्क के सामने एक नया पार्क शीघ्र विकसित किया हैl डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क साथ ही सेल्फी प्वाइंट पचोर l डॉक्टर बी आर अंबेडकर पार्क लगभग 30 वर्ष से अधिक हो गए पार्क में सौंदर्य का कार्य पौधारोपण और टूटी हुई टाइल्स को बदलने की अनेकों बार अंबेडकरवादियों द्वारा मौखिक रूप से अधिकारी नेताओं को समय समय पर अवगत करा दिया जाता रहा है l
लेकिन नेताओं ने आश्वासन के सिवा कुछ कार्य नहीं कियाI इसी प्रकार पचोर में अनेकों 20 वर्ष में मजदूरों की समस्याओं के लिए मजदूरों ने भी मांग उठाई l लेकिन नेता केवल आश्वासन घोषणाएं करते हैं lदूसरी ओर बीजेपी के नेता बीजेपी से संबंधित कार्य कोई भी हो शीघ्रता से करते हैl उन्हीं को आगे बढ़ने का प्रयास करते हैl आम जनता और अंबेडकरवादियों की विचारधारा से जुड़े लोगों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते उनका कहना हैl सत्ता में हमारी पार्टी है और हमारे अनुसार काम होगा l सभी अंबेडकर वादियों को सोचना चाहिए कि राजगढ़ जिले में कितने बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर पार्क हैl और उनकी क्या स्थिति हैl
सोचने का विषय अधिकतर पार्को के सामने कब्जा कर रखा है खासकर पचोर ब्यावरा जीरापुर खिलचीपुर देखना चाहिए शासन प्रशासन की ओर से सौंदर्यकरण नहीं होता पेड़ पौधे नहीं लगाए जाते ओर न ही कैमरा लगाए जाते है l शासन-प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए l केवल दलित आदिवासियों को नेता उपयोग की वस्तु समझ रहे है । सभी बहुजन नेताओं को संकल्प लेना चाहिए कि जो हमारे हक अधिकार के लिए बात करता है । हमारे महापुरुषों के विचारों से सहमत नहीं है उनका विरोध करें और उनके साथ किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं करेंगे सभी बाबा साहेब के अनुयायियों द्वारा इस प्रकार की चर्चा की गई ।