राजगढ़ 11 अप्रैल, 2023
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने राजगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत बखेड़ में नीति आयोग द्वारा किए जा रहे तालाब गहरीकरण (तालाब से गार निकालने) के कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल, ए.टी.ई. चंद्रा फाउण्डेशन से सुश्री कनिका, श्री हिरल चंद्रमारू उपस्थित रहे।जिले में वर्ष 2022-23 में नीति आयोग द्वारा 84 तालाबों का गहरीकरण किया गया है।
जिसमें से 57 तालाबों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसी प्रकार वर्ष 2023-24 में 70 तालाबों का गहरीकरण किया जाएगा।
More Stories
विश्व पर्यावरण दिवस पर आसरा ने पोधे लगाकर नियमित टीकाकरण की शपथ दिलाई
केसीसी पलटने के बताए फायदे अधिकारियों ने किसानों का किया सम्मान
बहुजन समाज पार्टी ने कबीर जयंती को लेकर बैठक की