राजगढ़

राजगढ़ – अतिवृष्टि के कारण ब्यावरा अंतर्गत जल भराव के मद्देनजर कर्मचारियों की गई तैनाती

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,

23 अगस्त, 2022,

क्षेत्र में हो रही अतिवर्षा के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा श्री संजय उपाध्याय द्वारा ब्यावरा की निचली बस्तीयों में निवासरत नागरिकों के मकानों, दुकानों एवं समान में पानी भर जाने के कारण क्षति होने की संभावना बनी है। इस हेतु क्षति का प्रारंम्भिक आकलन करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि ब्यावरा देव सिंह यादव राजस्व निरीक्षक, श्रीनाथ पालीवाल कस्बा पटवारी, मांगीलाल भिलाला पटवारी, महेष कोटवाल पटवारी तथा दीपक शर्मा न.पा. ब्यावरा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तालाब क्षेत्र मोगिया मोहल्ला,सिलावट मोहल्ला एवं हाथी खाना इन्दौर नाके से अंजनीलाल मन्दिर रोड, मनीश तिवारी पटवारी, योगेन्द्र कुषवाह पटवारी, अजय मीना पटवारी तथा धर्मेन्द्र परिहार भृत्य न.पा. ब्यावरा मुल्तानपुरा क्षेत्र, राधेष्याम अहिरवार पटवारी, शिवप्रसाद सेन पटवारी, जितेन्द्र झांझोरिया पटवारी तथा किषन नागर ए.आर.ई. न.पा. ब्यावरा पंचमुखी मंदिर सम्पूर्ण क्षेत्र पं. दीनदयाल की प्रतिमा से नदी तक दोनो तरफ अस्पताल रोड, उपेन्द्र नागर पटवारी, कपिल अवस्थी पटवारी, संजय शर्मा पटवारी तथा

अनिल शर्मा ए.आर.आई. न.पा. ब्यावरा इंदौर नाका से प्रभात टॉकीज अहिंसा द्वार से जैन मंदिर तक इंदौर नाके से एस.डी.एम. निवास रोड माली धर्मषाला तक लक्ष्मीबाई मार्ग, संदीप सक्सेना पटवारी, सुनील शाक्यवार पटवारी, शैलेन्द्र सक्सेना पटवारी, रणवीरसिंह झाला पटवारी तथा निर्मल शर्मा ए.आर.आई. न.पा. ब्यावरा इन्द्रा नगर का सम्पूर्ण क्षेत्र शिवधाम कॉलोनी पुरानी आई.टी.आई. बांधाबाडी पिलकपुरा, रवि प्रकाष शर्मा पटवारी, प्रवीण शुक्ला पटवारी, अतुल दीक्षित पटवारी, अतुल सक्सेना पटवारी तथा

सुमित जाट ए.आर.ई. न.पा. ब्यावरा गारद मोहल्ला भेंवरगंज गुरूद्वारा एवं राधाकृष्ण मंदिर के पीछे का क्षेत्र एमएम शर्मा के मकान से नदी तक पंजाबी नर्सिंग होम के सामने से मुक्तिधाम तक, शैलेन्द्र सक्सेना पटवारी, जितेन्द्र शर्मा पटवारी, सुनील सोलंकी पटवारी, नवीन शुक्ला पटवारी तथा गिरधर गोपाल डरोले ए.आर.आई. न.पा. ब्यावरा मातामण्ड क्षेत्र नाले से लेकर वार्ड 10, 12 में शराब ठेके तक,

मातामण्ड क्षेत्र से संबलगढ़ बस्ती पटेल की बाडी मातामण्ड से जैन मंदिर तक नाले के दोनो तरफ जाटव धर्मशाला के पीछे से कैलाष आईल मील तक नाले के दोनो तरफ बुनियादी स्कूल के पीछे नाले किनारे तक अधिकारी कर्मचारीगण को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में दिए गए दायित्वों का निर्वहन करने एवं प्रत्येक दल के साथ में एक विडियोग्राफर से क्षति का प्रारंभिक आंकलन की विडियोग्राफी कराने अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

About The Author

Related posts