राजगढ़

राजगढ – जली रोटी पानीपत दाल शिकायत लेकर सैंकड़ों छात्राएं पहुंची एसडीएम कार्यालय छात्राओं की जुबानी क्षेत्रीय विधायक बोले तुम अन्य तहसील की हो जो मिल रहा है खालों या अपने घर जाओ

एसडीएम ने बनाया जांच दल तीन दिवस में मांगी रिपोर्ट

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ,

सारंगपुर से धर्मेन्द्र माण्डले की रिपोर्ट,

सारंगपुर ! नगर में स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रवास की बालिकाओं ने छात्रवास रसोइया भर्त सहित साहिका पर समय पर भोजन व कमरों की साफ सफाई न करने के साथ ही काम में लापरवाही छात्राओं से अशब्द सहित अभद्र व्यवहार बरतने के आरोप लगाते हुए एक आवेदन सहित शिकायत पत्र मंगलवार को सारंगपुर एसडीएम संजय उपाध्याय को छात्राओं ने सौपा है।छात्राओं का कहना है की अक्सर रात 10 बजे तक खाना न मिलने से छात्राएं परेशान है। आश्वासन के रूप एसडीएम ने जांच दल बनाकर कार्रवाई की बात भी कही है।

जली हुई रोटी पानीपत दाल खानें को मजबूर कस्तूरबा छात्रवास की अधीक्षक वार्डन का कहना है की बच्चों की संख्या के हिसाब से भरपूर राशन कार्यत रसोइया को दिया जाता है। बावजूद कार्य करनी वाली रसोइया ललिता पुष्पद रेणु सेन द्वारा बच्चों को जली मोटी रोटियां रसोइया द्वारा परोसी जाती है।जिसकी शिकायत अनेक बार उच्चाधिकारियों से भी गई थी।साथ ही छात्रवास में रहने वाली छात्रों का कहना है की रसोइया द्वारा रोज उनके लिए अलग से मसालेदार सब्जी और मलाई दार चाय बनाई जाती है।

लेकिन जब छात्रों द्वारा भोजन में हो रहे भेदभाव की शिकायत रसोइया से की जाती है तो जवाब में उनके द्वारा अशब्द सहित अभद्र व्यवहार का सामना करना पढ़ता है। वही अनेक छात्राओं ने साहियका महिला सुनीता परिहार संतोष विश्वकर्मा सहित भर्त द्वारा साफ सफाई सुचारू रूप से न करने की भी बात कही है।

छात्राओं ने आरोप लगाया है की अनेक बार तो मौजूदा छात्राओं को साफ सफाई करना पड़ती है जिसके कारण उनकी पढ़ाई लिखाई प्रभावित होती है।छात्राएं बोली साहियकाए करती है अभद्र व्यवहार यहां संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की साहियका व रसोइया की मनमानी से परेशान छात्राओं ने समय से नाश्ता खाना न मिलने और उनके साथ अशब्दो का प्रोयोग कर अक्सर अभद्र व्यवहार होने की शिकायत को लेकर मंगलवार को एसडीएम निवास सहित एसडीएम कार्यालय जा पहुंची जहा मोजूद तहसीलदार व एसडीएम को ज्ञापन देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

मंगलवार को दोपहर 11 बजे लगभग दो सो छात्राएं जो कक्षा 6 से 12 वीं तक की हैं वे एकत्र होकर तहसील पहुंची थी।विधायक बोले जैसा मिल रहा है खालों,या अपने घर जाओ :कस्तूरबा छात्रवास में निवासरत छात्राएं एसडीएम कार्यालय के बाद विधायक निवास पहुंची तो हैरत ही करने वाली बात देखने सुनने को मिली जिसका बना वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

भाजपा शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एक तरफ तो लड़कियों को अपना माना और बहनों को अपना भाई मानने की बात कहते नही थकते वही उन्ही की सत्ता के पार्टी के नेता भांजियो को खाना न मिलने की बात पर मर नही जाओगे ऐसे शब्दों का प्रयोग करते है।उक्त बात एक वीडियो में कस्तूरबा छात्रवास की छात्राओं की सामने आई है।

इतना ही नहीं क्षेत्रीय विधायक ने छात्राओं से खाना न मिलने पर व्रत और अपने घर जाने की बात करते हुए दूसरी तहसील की छात्राओं का हवाला भी दे डाला जो की भाजपा शासन की करनी और कथनी के अंतर को दर्शा रहा है।

मौके पर पहुंची जिला समन्वयक तोमर :इस बात की जानकारी जब जिला शिक्षा अधिकारियों तक पहुंच तो विभाग में खलबल मचती दिखाई दी।मामले को शांत करने जिला जेंडर शिक्षिका समन्यवक तोमर बीआरसी बीएल वर्मा स्थानीय कस्तूरबा छात्रवास पहुंचे जहा उन्होंने लापरवाही बरतने वाली 2 साहियाका 2 रसोइया 1 भर्त को जमकर फटकार लगाई और भविष्य में छात्राओं से इस तरह का व्यवहार न करने का लिखित पत्र लिया।

एसडीएम ने बनाया जांच दल :कस्तूरबा छात्रावास सारंगपुर की छात्राओ द्वारा जब एसडीएम के समक्ष उपस्थित होकर लिखित शिकायत की गई तो अनुविभागीय अधिकारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल एक जांच दल बनाकर रेणु सेन सुभद्रा ललिता संतोष व सुनिता द्वारा छात्राओं से अभद्र व्यवहार की रिपोर्ट मांगी है। उक्त संबंध में जॉच करने वाले अधिकारियों से विगत 15 दिवस की सीसीटीव्ही फुटेज का परीक्षण कर विस्तृत प्रतिवेदन देने का उल्लेख किया है।

जांच दल में सारंगपुर तहसीलदार सहित चंदा तोमर सुपरवाईजर एकीकृत बाल विकास परियोजना, कल्पना दुबे सुपरवाईजर एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगपुर, हर्षा पाण्डे पटवारी तहसील सारंगपुर शामिल है। उक्त रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा तीन दिन में देना है।

सख्त कार्रवाई की जाएगी कस्तूरबा छात्रवास की बालिकाओं ने आकर लिखित शिकायत की जिसका जांच दल का गठन कर दिया है। रिपोर्ट आने के बाद गलत पाए जाने वालो व अनिमित्ता करने वालों पर सक्त कार्रवाई की जाएगी। – संजय उपाध्याय एसडीएम सारंगपुर

About The Author

Related posts