कबीर मिशन सामाचार/राजगढ,
आज ग्राम पंचायत कचनारिया ब्लॉक ब्यावरा में USAID से सहयोग प्राप्त m-rite प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के टीम के द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ खेल के माध्यम से जागरूकता गांव के लोगो मे जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमे महिलाओ को माह अनुसार वैक्सिन प्रतियोगिता कराई गई !
पंचायत भवन जनसभा के साथ परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया ! गांव में फैमिली डे के अवसर पर ग्रामीण परिवार से मिलकर उनके परिवार में सभी सदस्यों से एकसाथ बातचीत की गई जिसमे सभी से कोविद टीकारण व नियमित टीकाकरण के बारे में जागरूक किया !
साथ ही बरखा जी के परिवार में अन्नू बाई वाल्मीकि का बच्चा 7 माह का हो चुका है लेकिन उसके मात्र पेंटा 1st डोज के बाद कोई वैक्सिन नहीं लगी हमने टीम के साथ उनके घर पर जाकर उन्हें सभी सदस्यों को एक साथ बिठाकर चर्चा की लगभग एक से डेढ़ घंटे तक पूरे परिवार से चर्चा की गई तब जाकर सभी ने वैक्सिन लगवाने के लिए तयार हुए साथ ग्रामीण महिलाओ को शपथ के माध्यम से आस पड़ोस के लोगो को अपने बच्चो का नियमित टीकाकरण करवाने के लिए प्रण लिया गया !
इस अवसर पर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति की ओर से ब्लॉक समन्वयक गोपाल वर्मा, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर गिरीश यादव, सुरेश वर्मा, दिलीप दुगरिया एवम ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामदयाल पालीवाल, cho विजय क्रोरिया, सचिव कैलाश नारायण शर्मा, दिनेश प्रजापति सहायक सचिव, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता ब्रजलता कारपेंटर, संगीता चद्र्वंशी,सुशीला जाटव, गोकल चंद्रवंशी, कुसुम कारपेंटर,गायत्री गुर्जर , जनपद पंचायत ब्यावरा के आधिकारिक एवम ग्रामीण उपस्थित रहे