राजगढ़

राजगढ़ – जिलाध्यक्ष की निष्क्रियता जिला टीम ने निर्णय लेकर डॉ राजेश वर्मा को भीम आर्मी के नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किया

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़।

पवन मेहरा,

राजगढ़। जिले में काफी दिनों से लगातार जिलाध्यक्ष निष्क्रिय रहे, जिससे संगठन को काफी नुकसान हुआ जिला अध्यक्ष की इसी निष्क्रियता को देखते हुए समस्त जिले के पदाधिकारियों ने प्रदेश टीम से बात की लेकिन प्रदेश टीम ने समीक्षा बैठक का बोलकर अभी तक ना तो बैठक ली ना ही जिलाध्यक्ष को कोई हिदायत दी ! ऐसा एक लेटर भीम आर्मी के मुख्य प्रभारी व जिला टीम के हस्ताक्षर के साथ जारी किया गया जो वायरल हो रहा है !

लेटर में बताया गया कि निष्क्रियता के चलते आज समस्त जिले के पदाधिकारियों ने डॉ राजेश वर्मा को नए जिला अध्यक्ष के रूप में चुना डॉ राजेश वर्मा वर्तमान में सारंगपुर तहसील में तहसील अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे उनके काम को देखते हुए सभी को लगा कि हमें डॉक्टर साहब को ही जिला अध्यक्ष के रूप में चुनना होगा तभी जाकर बाबा साहब के मिशन को और संगठन को नई बुलंदियों पर ले जा सकेंगे।

सभी जिला वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर कहा कि यदि वर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश राजावत इसी तरह निष्क्रिय रहे तो राजगढ़ जिले से भीम आर्मी संगठन का नामोनिशान मिट जाएगा इसी के चलते आज हमने यह निर्णय लिया है।

भीम आर्मी जिला राजगढ़ जिला अध्यक्ष दिनेश राजावत लंबे समय से ज़िला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। परंतु अब लगातार निष्क्रियता व समय न दे पाने के आभाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल लावर कि परिस्थिति को देखते हुए, जिला अध्यक्ष / संयोजक के पद पर डॉ राजेश वर्मा को नियुक्त किया जाता है, एवं दिनेश राजावत को पद मुक्त किया जाता है साथ हि प्रदेश कमेटी से अनुरोध किया जाता है कि उन्हें उचित स्थान पर प्रमोट करें। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है, सभी पालन करें।

जिला मुख्य प्रभारी राजकुमार आजाद ने बताया की, इस विषय मे लगातार पिछले कई महीनों से संभाग व प्रदेश टीम को बताया जा रहा था लेकिन ऊपर से कोई निर्णय ना आने के कारण जिला प्रमुख होने के नाते जिले कि मजबूती के लिए उक्त निर्णय जिला कमेटी व सभी तहसील कमेटी के मुख्य व जिम्मेदार पदाधिकारी / कार्यकर्ताओ के निर्देश मे लिया गया है।

About The Author

Related posts