कबीर मिशन समाचार /राजगढ,
शुक्रवार को व्यापार एवं उद्योग केंद्र राजगढ़ में सहकारिता एवं उद्योग की बैठक संपन्न हुई, विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई, सहकारिता विभाग के अधिकारियों से कहा खाद्यान्न पर्ची पर समय पर वितरण हो सामग्री गेहूं चावल तेल शक्कर, उद्योग के अधिकारियों से बैठक में चर्चा करते हुऐ कहा कि लोन पर बेरोजगार लोगो की मदद करें समय सीमा पर प्रकरण पास कर बैंक में भेजा जाए, लोन के नाम पर किसी भी लोन हितग्राही से पैसे नहीं वसूले विभाग के लोगो को कहा शिकायत नहीं आनी चाहिए!
सरकार की योजना का लाभ बेरोजगार लोगों को दिलाएं , शिकायतें लोन संबंधित प्रकरण मौके पर हल किए, अगली सहकारिता एवं उद्योग की बैठक में समस्त विभाग के विकासखंड और जिला प्रबंधक गण बैठक में उपस्थित रहे सहकारिता एवं उद्योग विभाग के सभापति ने राजेश रातलिया ने कहा , बैठक में उपस्थित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री पर्वत यादव जी ,राज दांगी जी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, खुर्शीद मेव जी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, रामबाबू मंडल जी जिला पंचायत सदस्य, यशवंत जी बबलू लाख्या जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, लखन वर्मा गागर , विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे हैं, संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर गरीब तक शासन की योजना का लाभ पहुंचना चाहिए
More Stories
पचोर। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर पुरानी पचोर स्थित नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न
राजगढ़। जिला नियंत्रण कक्ष में नवागत पुलिस अधीक्षक की प्रथम अपराध समीक्षा आयोजित
आज होगी माता बिजासन धाम पर महाआरती, हजारों भक्त होंगे शामिल ।