उत्तरप्रदेश देश-विदेश

रामकोला विकास खंड में भारतीय किसान यूनियन ने 6 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को दिया ज्ञापन।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

रामकोला कुशीनगर

भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष शंभू यादव के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकर्ता लगभग 1 बजे के करीब रामकोला के विकासखंड कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने अपनी 6 सूत्रीय मांग से सम्बंधित ज्ञापन देने के लिए खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में पहुचे। खण्ड विकास अधिकारी के अनुपस्थिति में ए डी ओ आई एस बी प्रमोद कुमार को सौंपा।6 सूत्रीय मांगों में 1- ग्रामसभा बड़हरा बाबू चौहान टोला में शंकर कुशवाहा के घर से रक्षा के घोठा तक इण्टर लाकिंग कार्य कराया जाय। कुशवाहा के 2- ग्रामसभा कुसम्हा टोला भगवनापुर मे गौरीशंकर कुशवाहा के खेत से अशोक के खेत तक खड़ंजा कार्य कराया जाय।

3- ग्रामसभा कुसम्हा टोला रउक टोला में प्राइमरी स्कूल पर हैण्ड पम्प खराब हो गया है। उसे ठीक कराया जाय।4- ग्रामसभा कुसम्हा व ग्रामसभा रामपुर बगहा में आवास, पेंशन, शौचालय जाँच कराकर बनाया जाय।5- रामकोला ब्लाक के सभी ग्रामसभाओं में मच्छर का प्रकोप ज्यादा होने के कारण दवा का छीड़काव किया जाना अति आवश्यक है।6- ग्राम कुसम्हा टोला श्रीनगर मे काली मन्दिर पर हैण्ड पम्प खराब हो गया है उसको ठीक कराया जाय । इस दौरान सुभाष कुशवाहा, दयाशंकर मद्धेशिया, कन्हैया कुशवाहा, वशिष्ठ सिंह, गुलाब कुशवाहा, राजकुमारी, ध्रुनारायण, खैरून निशा, विजय कुशवाहा,आदि किसान उपस्थित थे।

About The Author

Related posts