सीहोर

अमृत महोत्सव को लेकर कलेक्टर ने अपने वाहन में स्टीकर लगाकर की प्रचार की शुरूआत की।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

सिहोर:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिलें में 13 से 15 अगस्त तक जिलेभर में “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अपने वाहन पर स्टीकर लगाकर अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत सभी शासकीय सेवकों तथा नागरिकों के वाहनों पर हर घर तिरंगा अभियान का स्टीकर लगाए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी अपने वाहन पर स्टीकर लगाए।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलेभर में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी नागरिकों से अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई है। इस अभियान का उद्देश्य जन सामान्य में देश भक्ति की भावना जागृत करना एवं राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है तथा सभी नागरिकों को अपने घरो पर, सार्वजनिक संस्थानो, व्यक्तिगत प्रतिष्ठानों आदि में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना है।

About The Author

Related posts