रीवा स्वास्थ

रीवा- मेडिकल स्टोर संचालक का अपहरण कर बदमाशों ने मांगी दो लाख की फिरौती

सूचना पर हनुमना पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार अपहृत को कराया मुक्त।

कबीर मिशन समाचार। प्रमोद कुमाररीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में बेटे के सामने पिता के हुए एक अपहरण के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने महज पांच घटों के अंदर पीड़ित को आरोपियों से मुक्त कराते हुए पांच आरोपियों को गिरिफ्तार कर लिया है।

आरोपियों ने पीड़ित के परिवार से दो लाख रूपये फिरौती की मांग भी करी थी। उल्लेखनीय है कि एमपी यूपी बार्डर के हनुमना थाना क्षेत्र से मंगलवार की रात एक बेटे के सामने पिता का अपहरण कर आरोपियों ने सनसनी फैला दी थी अपहरण करने वाले उनकी बाइक भी साथ ले गए थे।

आरोपियों ने ले जाते समय पिता को छोड़ने के बदले में दो लाख रूपये फिरौती की मांग की थी। बेटे ने आधी रात थाना पहुंचकर अपने पिता के अपहरण की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने महज पांच घंटे के अंदर ही उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले योगेश नारायण को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से सकुशल मुक्त करा लिया।

इसके साथ ही पुलिस ने इस अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को भी गिरिफ्तार कर लिया। मिर्जापुर से योगेश नारायण मौर्य और उनका बेटा हर्ष बाइक से आ रहे थे मसुरिहा टोल प्लाजा ब्रिज के नीचे इन्हें आरोपियों द्वारा रोका गया और योगेश का अपहरण कर लिया इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई। आरोपियों ने उनके मोबाइल और बाइक भी छीन ले गए योगेश की जेब में दो हजार रुपये थे।

जिसे भी बदमाश छीन लिये। बेटे को फिरौती की रकम का इंतजाम करने के लिये कहा उसके बाद घर में योगेश की पत्नी को भी फोन करके फिरौती की रकम की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। जिसके बाद अपहरणकर्ता के बेटे ने हनुमना थाने पहुंचकर अपने पिता के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने अपहरण के मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी जिसके बाद आरोपियों के बारे में सुराग लगा की वो मुड़हान के एक बगीचे में योगेश का अपहरण कर रखा है। जानकारी लगने के बाद पुलिस ने दबिश देते हुए उनके चंगुल से मुक्त कराते हुए पांच आरोपियों को गिरिफ्तार कर लिया।

About The Author

Related posts