आगर-मालवा मध्यप्रदेश

संत शिरोमणि रविदास जन-जागरूकता यात्रा जिले में 01 अगस्त को प्रवेश करेंगी, सभी व्यवस्थाएं करें, विकास पर्व की गतिविधियाँ जिले में उत्सव के रूप में आयोजित करें


कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 24 जुलाई/जिले में जल जीवन मिशन के प्रचलित सभी कार्यां को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यां की समीक्षा कर दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम आगर श्री सत्येन्द्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर श्रीमती किरण बरवड़े, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल, श्री सर्वेश यादव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन, समय-सीमा के लम्बित पत्रों एवं जनसुनवाई के आवेदनों की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज होने वाली शिकायतों को बिना देरी के निराकरण करें, किसी भी विभाग की शिकायतें पोर्टल पर बिना कार्यवाही के लम्बित नहीं रहें। उन्होंने समय-सीमा पत्रों के जवाब भी नियत अवधि में ही भेजने एवं उतरा पोर्टल पर निराकरण दर्ज करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास जन-जागरूकता यात्रा जिले में 01 अगस्त को प्रवेश करेगी, यात्रा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ की जाए, यात्रा में शामिल होने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संतो को सूचित करें तथा दीवार लेखन आदि के माध्यम से यात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। यात्रा के दौरान भजन संध्या का आयोजन भी किया जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में विकास पर्व का आयोजन उत्सव के रूप में किया जाए, विकास कार्यों के लोकार्पण भूमि पूजन की जानकारी कलेक्टर कार्यालय में 25 जुलाई तक सभी विभाग प्रमुख भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास पर्व के दौरान निर्माण कार्यां के प्रतिदिन होने वाले लोकार्पण एवं भूमिपूजन की जानकारी पोर्टल पर संबंधित विभाग, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद सीईओ दर्ज करवाएं।
कलेक्टर ने कहा कि नक्शा शुद्धिकरण का काम चल रहा है, सभी तहसीलदार कार्य को प्राथमिकता देकर शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही समयसीमा मे पूर्ण करें। उन्होंने खरीफ फसलों की गिरदावरी भी समय-सीमा करवाने के निर्देश तहसीलदारों को दिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वनरेबल क्षेत्र की मैपिंग कर जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवायें। उन्होंने पिछले निर्वाचन के लंबित देयको के भुगतान के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

About The Author

Related posts