आप के लखन मालवीय के द्वारा कई गांवों का दौरा
आम आदमी पार्टी विधानसभा सारंगपुर ब्लॉक पचोर अध्यक्ष लखन मालवीय के नेतृत्व में विधानसभा के कई ग्रामों में सरेड़ी, हालूडी कला, हालूडी खुर्द, चाकरोद, बलवंतपुरा, बंजारा पूरा, लक्ष्मणपुरा, लकेसरा आदि में जनसंपर्क किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी पंपलेट बांटे
गांव / गांव जाकर ग्रामीण अध्यक्ष वार्ड प्रभारी एवं केजरीवाल जी के द्वारा जो आम जनता को सुविधा मिल रही है| 200 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को बसों में यात्रा फ्री, वृद्धावस्था, विकलांग, निराश्रित पेंशन 2500 रुपए, वही मध्यप्रदेश में 20 साल से अधिक शिवराज सिंह मामा की सरकार होने पर भी लोगों को मात्र ₹600 पेंशन दी जाती है इसके लिए भी लोगों को दर-दर भटकना पड़ती है एवं स्पतालों में इलाज फ्री उसके बारे में जानकारी बताते हुए
आम आदमी पार्टी का जनसंपर्क अभियान हुआ शुरू, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सारंगपुर विधानसभा के अनेक गांवों में घर ,घर जाकर जनसंपर्क किया| लखन मालवीय पचोर ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को बताया कि आप ने बीजेपी को 20 साल और कांग्रेस को 10 साल दीया अब एक मौका केजरीवाल को देखर देखे वही साथ में पार्टी के कार्यकर्ता सिंह देव सिंह (जीजा श्री) सोनगरा, मनोहर सोलंकी जी, छोटू सिंह चौहान ,राहुल मालवीय, अनिल मालवीय, बनवारी वर्मा, अनिल सेन, समस्त पार्टी के कार्यकर्ता आदि शामिल रहे|