राजगढ़

सारंगपुर| SDM ट्रांस्फर मामला थमा, संजय उपाध्याय ट्रांस्फर से परेशान, इंदौर हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुनः अपना पदभार संभाला

सारंगपुर तत्कालीन SDM राकेश मोहन त्रिपाठी के बाद आये संजय उपाध्याय ओर फिर आये रत्नेश श्रीवास्तव सारंगपुर मे पदस्त SDM संजय उपाध्याय बार बार ट्रांसफर से परेशान होकर स्टे लेकर आये थे काफी दिनों से परेशान होकर अब उन्हे हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिल चुकी हैं| हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को कलेक्टर ने फिर से यथावत सारंगपुर मे ही पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया हे 6 महीने में चार बार से परेशान SDM संजय उपाधाय को महज दो महीने में ही 10 जुलाई को सारंगपुर से हटाकर राजगढ़ भेजा गया था.

राजगढ़ मे बिना पदभार सौंपे ही उठकर चले गये थे ओर अगले ही दिन इंदौर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया ओर पीटिशन दायर करदी 6 महीने में चार बार ट्रांसफर आदेश रिट का आधार बना ओर उन्हे हाईकोर्ट ने स्टे देकर कलेक्टर से हाईकोर्ट इंदौर की खंडपीट ने जवाब मांगा कलेक्टर के जवाब से असंतुष्ट हाईकोर्ट ने उन्हे चार वीक में पुनः सारंगपुर SDM पद का प्रभार सौंपने का आदेश दिया।

इस बिच सारंगपुर कार्यलय मे एक साथ दो दो SDM कार्यरत थे न्यायधीश विवेक रुसिया के इस आदेश के बाद राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने पिछले पखवाड़े मे पदस्थ SDM रत्नेश श्रीवास्तव को राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय मे पदस्थ कर संजय उपाध्याय को दोबारा सारंगपुर का प्रभार सौंप दिया गया है

SDM उपाध्याय ने सारंगपुर मे बुधवार को दोबारा पदभार ग्रहण कर अपने रुके हुए कार्यो को शुरु कर दिया हे राजगढ़ जिले में पहला ऐसा केश देखने को मिला जब किसी अधिकारी ने न्यायलय की शरण लेकर पुनः अपना पदभार संभाला।

About The Author

Related posts