भिंड राजनीति

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के तत्वाधान में एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक विशाल महाआंदोलन

बंटी गर्ग पत्रकार, जिला ब्यूरो भिंड, कबीर मिशन
Mo,9826815098

गोहद। भीम आर्मी पदाधिकारियों ने आठ सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम तहसील दार रामनरेश शर्मा को ज्ञापन सोपा जिसमे मांगे रखी की अनिल जाटव के साथ हुई घटना के आरोपियों के खिलाप राष्ट्रद्रोह एवं डायल 100 के अरछक सिपाही नवीन शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने । कुंवर सिंह के हत्यारों के मकान पर बुलडोजर चलाकर एब बंदूक लाइसेंस निरस्त कराकर शेष अपराधियों पर कठोर करवाई एवं कुंवर सिंह जाटव के परिवार को सरकारी नोकरी एवं आत्म सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस देने एवं सुरक्षा गार्ड पुलिस चौकी ग्राम विलोनी बनाए जाने ।

बुद्ध विहार पर हुई घटना में अपराधियों पर राष्ट्रद्रोह का की करवाही कर सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं पे लगाए गए । झूठे मुकदमों की निस्पछ जांच कर खात्मा लगाया जाने , कमल न।गर आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष के उपर लगे एनएसए की निष्पक्ष जांच कराई जाने , भाजपा के शासन में एससी एससी ओबीसी एवं मेनोरिटी केकर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार की।

उच्च अधिकारी निस्पच्छ जांच कर करवाही करने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सफाई कर्मियों को स्थाई किए जाने एब ईपीएफ दिलवाए जाने की मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार रामनरेश को ज्ञापन सोफा, मुख्य अतिथि मा, विनय रत्न सिंह जी भीम आर्मी भारत एकता मिशन राष्ट्रीय अध्यक्ष। दिनेश बौद्ध प्रदेश सचिव आजाद समाज पार्टी। देशराज धारिया चंबल संभाग अध्यक्ष। बलवीर बौद्ध जिला अध्यक्ष, रवि कौशल विधान सभा अध्यक्ष। नरोत्तम सिंह विधान सभा अध्यक्ष गोहद। इंद्रजीत कुशवाह, राहुल वाल्मिक प्रदेश कोर कमेटी सदस्य।

About The Author

Related posts