राजगढ़ समाज

भील-भिलाला आदिवासी समाज द्वारा शबरी जयंती मनाई गई, विशाल चल समारोह निकला गया l

कबीर मिशन समाचार-राजगढ़

कल 24 फरवरी शनिवार को ब्यावरा नगर जिला राजगढ़ में संत शिरोमणि भगवान राम की आराध्य माता शबरी की 20 वी जयंती मनाई गई ब्यावरा नगर में विशाल चल समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया l यात्रा इंदौर नाके से प्रारम्भ होते हुऐ,पीपल चौराहा, बस स्टेण्ड होते हुऐ स्टेडियम ग्राउंड में समापन किया गया l माता सबरी चल समारोह में झाबुआ के आदिवासी कलाकारौ द्वारा नित्या पेश किया गया डीजे और ढ़ोल तशों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुऐ विशाल चल समारोह निकला गया जगह-जगह समारोह का स्वागत कीया गया l

शबरी माता की विशाल झांकी तैयार की गई थी जो की भगवान राम को बैर खिलाते हुऐ माता शबरी काफ़ी आकर्षित लग रही थी l कार्यक्रम के मुख्य एवं विशेष अतिथि. एस.डी.ओ (pwd) अली राजपुर श्री मानसिंह जी कटारा , एस.डी.एम (pwd) श्री प्रवीण जी, श्री रमेश जी डावर गुना, एस.आई श्री गोपाल सिंह चौहान, पूर्व डिप्टी कलेक्टर श्री गोपाल सिंह भिलाला, PWD बाबू श्री बृज किशोर जी, जयस प्रदेश महामंत्री श्री देवेंद्र सिंह भिलाला, जयस प्रदेश सदस्य श्री श्याम भीलाला जयस जिला प्रभारी श्री मुकेश पंडा, भील-भिलाला समाज युथ जिला अध्यक्ष श्री अमृत भूरिया, मयंक राज बाबू, विनोद जी जनपद सदस्य,अमृत लाल जी सरपंच, नंद किशोर जी सरपंच, रवि खरेटिया, समुंदर सिंह जी,दुर्गेश जी, आकाश जी आधी भारी मात्रा मे समाज जन उपस्थित हुऐ l

मुख्य अतिथि मानसिंह कटारा ने कहा की बड़े ही सौभाग्य की बात है की आज राजगढ़ जिला के ब्यावरा नगर में माँ सबरी जयंती मनाई जा रही है वास्तव में हमें हमारे महापुरुषों की जयंतीया माननी चाहिए जिससे की समाज को पता चले की कौन-कौन महापुरुष हमारे समाज में पैदा हुऐ हैं उन्होंने क्या-क्या योगदान दिया है जैसे की टंट्या मामा,बिरसा मुंडा, राणा पूंजा भील, रघुनाथ सहा-शंकर सहा ऐसे कई महापुरुष हमारे आदिवासी समाज में जन्मे हैं उन्होंने कहा की राजगढ़ जिले में आरक्षण की लड़ाई हम कई सालों से लड़ रहे है l मुख्य अतिथि डावर सर ने कहा की आज हमें अपने वोट की ताकत को परखना होगा यह अधिकार हमें डॉ.भीमराव अम्बेडकर साहब ने दिए हैं वोट के अधिकार से हमें क्या सही है क्या गलत है इसका पता लागा सकते हैं उमिदवार चुन सकते हैं मगर अपने अधिकारों से आज हमें ही खुद वंचित किया जा रहा है आज आदिवासियों को वनों से बेदखल किया जा रहा है l तथा मुख्य अतिथियों ने मंच से समाज हित में कई फैसले भी लिए मंच का संचालन श्री श्याम सर द्वारा किया गया l

About The Author

Related posts