दिलीप सौराष्ट्रीय शाजापुर मप्र
शाजापुर जिले के मदाना गांव में शौच के लिए गई एक बुजुर्ग महिला ग्राम पंचायत की लापरवाही का शिकार हो गई और निर्माणधीन नाली में गिर गई और नाली मे लगे सरिए उनके पेट में जा लगे जिसे मौजूद लोगों द्वारा सरिया काटकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शाजापुर लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने सरिया निकाल कर बुजुर्ग महिला का उपचार किया जा रहा है।
बुजुर्ग महिला को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाये तेज सिंह राजपूत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मदाना द्वारा कई दिनों पूर्व नाली निर्माण का कार्य शुरू किया था जिसका निर्माण रास्ते में ही छोड़ दिया गया और रास्ते के दोनों और नाली के नाम पर गड्ढे खोदकर उनमें सरिया डालकर लावारिस हालत में छोड़ दिया गया जिसमें गांव की बुजुर्ग महिला सोच के लिए जा रही थी तभी नाली को पार करते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह निर्माणाधीन नाली में जा गिरी इसके बाद निर्माणाधीन नाली में लगे सरिया उनके शरीर में घुस गए उनकी चिल्ला चोट सुनकर मौजूद लोग वहां पहुंचे और देखा की सरिया बुजुर्ग महिला के पेट में घुस गया है।
उन्होंने लापरवाही नहीं बर्ति और सरिया को आरी की मदद से काटकर महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टरों की टीम ने महिला के शरीर से सरिया बाहर निकाला और उनका उपचार जारी है फिलहाल महिला खतरे से बाहर है वंही ग्रामीण तेज सिंह राजपूत ने ग्राम पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि यह पूरी तरह से ग्राम पंचायत की लापरवाही है कि चलते हुए रास्ते पर ठेकेदार द्वारा नाली मे सरिए लगा कर खुल्ला छोड़ दिया उन्हें ढकने या इसका निर्माण करने के बारे में ग्राम पंचायत ने नहीं सोचा जिसका खामियाजा ग्रामीण जन भुगत रहे हैं इसी के साथ उन्होंने और भी कई निर्माण कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत पर सवाल खड़े किए हैं।