शाजापुर। जन संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुलाना पुलिस चौकी प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर धरना प्रदर्शन पुलिस चौकी गुलाना में पदस्थ चौकी प्रभारी एवं
अन्य पुलिस कर्मियों की तानाशाही,अकर्मन्यता, लापरवाही, दादागिरी, दुर्व्यहवार के विरुद्ध विशाल धरना दिया जाएगा
प्रदेश मीडिया प्रभारी अविनाश सिंह नें बताया की क्षेत्र से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी की गुलाना पुलिस चौकी में पदस्थ चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी फरियादियों से दुर्व्यवहार करते हैं फरियादियों की रिपोर्ट नहीं लिखी जाती है यहां तक की फरियादियों के आवेदन भी नहीं लिए जाते है
गुलाना पुलिस चौकी में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है गोलना पुलिस चौकी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है यहां तक की गोलाना चौकी में पदस्थ कर्मचारी अधिकारी शराब के नशे में रहते हैं ऐसे कई मामले और मुद्दे हैं जिनको लेकर धरना किया जा रहा है
¶¶स्थान :- युको बैंक के पास दिनांक :- 26/12/24 गुरुवारसमय :- 12 बजे निवेदक – जन संघर्ष समिति गुलाना इकाई¶¶
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)