मांगीलाल भिलाला तहसील संवाददाता शाजापुर मध्य प्रदेश
शाजापुर में एक पटवारी को शराब पीने की मना करना भारी पड़ गया। मना करने पर शराबियों ने हमला बोल दिया जिससे पटवारी के सिर और नाक पर गंभीर चोट आई है।
शाम के समय पटवारी अजय मालवीय अपने हल्के मोलटा गांव से काम कर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान बमोरी में अपने खेत के पास कुछ लोगों को शराब पीते देखा तो उन्होंने विरोध करते हुए वहां शराब पीने से मना किया।
पटवारी द्वारा मना करने पर वहां बैठे शराबियों में से एक ने बीयर की बोतल सिर पर मार दी । बोतल से पटवारी की नाक और सिर पर गंभीर चोटें आई। पटवारी वहां से सीधे कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस पटवारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर आई, जहां उपचार जारी है।
पटवारी मालवीय ने बताया दो कार में सवार होकर मेरे खेत के पास 8-10 व्यक्ति आएं और शराब पीने लगे। मना करने पर बोतल से हमला बोल दिया। कोतवाली पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
More Stories
शाजापुर खनिज विभाग की कार्रवाई अवैध रेत खनन का परिवहन करने वाले पांच डंपर जब्त किए
घर में घुसा प्रेमी, प्रेमिका-पिता को गोली मारी: पिता की मौत; फेसबुक पर लिखा- ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका’ और कर ली खुदकुशी
अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर कमेटी ने सौंपा ज्ञापन।