कबीर मिशन सामाचार/छतरपुर
अजीम खान,
बक्सवाहा ! छतरपुर जिले के बक्सवाहा जनपद में आज 03 जून (शनिवार) को इंदौर की समाज सेवी संस्था ग्रामीण जन जागृति महिला मंडल , जिसके संस्थापक अनिल विश्वकर्मा , स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरभि दुबे तथा उनके सहयोगी मनीष दुबे है , का शुभारंभ हुआ ।जिसका उद्देश्य महिला मित्रों के माध्यम से ग्राम की हर महिला का संपूर्ण विकास करने उन्हे स्वास्थ स्वच्छता को लेकर जागरूक करना है ।
कार्यक्रम के अंतर्गत बक्सवाहा जनपद की समस्त महिला मित्रों को निश्चित मात्रा में सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूट किए गए तथा उन महिला मित्रों से यह अपेक्षा की गई की वे सभी अपनी अपनी पंचायत में सेनेटरी पैड ग्राम की हर महिला को सर्व करें और उन्हें शारीरिक स्वच्छता को लेकर जागरूक करें । जिसके लिए हर पंचायत में समय – समय पर कैंप लगाए जायेंगे और उन्हें “शारीरिक स्वच्छता” विषय पर बताया जाएगा ।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अज़ीम खान ने किया। जिसमे दीक्षा सोनी बमोरी, नेहा विश्वकर्मा खिरिया, वंदना शर्मा नैनागिर , पुष्पा आदिवासी निमानी, निशा विश्वकर्मा जुझारपुरा , वंदना पाटोंदिया कुही, नीतू लोधी गढ़ीसेमरा , पुष्पा अठया जुझारपुरा, रजनी अहिरवार सेडारा, वंदना लोधी सेडारा, संगीता लोधी गुगवारा तथा अन्य महिला मित्रों की उपस्थिति रही ।