कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969
सीहोर । सिहोर जिले के श्यामपुर में एक 5 साल की नन्ही बेटी के साथ स्कूल के ही एक कमरे में रेप करने की बात सामने आई है। हालांकि मामले में थाना प्रभारी कुछ बोले नहीं है इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रशासन का रव्य्यया बहुत ढीला नज़र आ रहा थाना प्रभारी सूचना के बाद एसडीओपी पूजा शर्मा जांच अवश्य कर रही हैं। घटना 4 दिन पूर्व की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की घटना के आरोपी तक पुलिस विभाग पहुँच चुका है। अगर यह घटना से निकली तो क्या आरोपी को फसी और घर पर बुलडोजर चलेगा बड़ा सवाल है,इस घटना पर आरोपी पर पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा।
वहीं सीहोर जिले के भेरुंदा में एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है बताया जा मृणांचल गर्ल्स स्कूल की छात्रा से जुड़ा बताया रहा है की जब स्कूल की छूटी हुई तब एक नन्ही 4 साल की बालिका स्कूल वेन में बैठी थी जिसे वैन वाले ड्राइवर उसके गांव छोड़ने जा रहे थे। वेन चालक ने रास्ते में गुड़िया के साथ छेड़छाड़ की। इसकी जानकारी जब नन्हीं बेटी ने घर पर अपनी मम्मी को दी तब उसके पापा ने जाकर भेरुंदा थाने में जाकर वेन ड्राइवर की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। यह मामला भेरुंदा के मृणांचल गर्ल्स स्कूल की छात्रा से जुड़ा बताया