उत्तरप्रदेश देश-विदेश

रामकोला सनातन विश्व मंदिर पर शैक्षिक भ्रमण में आए बस ड्राइवर की अचानक मौत

तहसील रिपोर्टर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव कबीर मिशन समाचार पत्र
कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

रामकोला सनातन विश्व दर्शन मंदिर धाम पर मल्टी परपज पावर सैनिक स्कूल हटवा के शैक्षणिक भ्रमण पर आये स्कूल बस के डाईबर बालकिशुन की अचानक तबियत ख़राब होने से विद्यालय के अध्यापक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला लाया जहा डाक्टरों ने तबियत ख़राब देखते हुए जिला अस्पताल पड़रौना के लिए रेफर कर दिया जहा डाईबर बाल किशुन की मौत हो गया वही विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने भूख से परेशान थे जहा मंदिर के पुजारी ने सभी बच्चो बच्चियों को प्रसाद का वितरण कराया।


मल्टी परपज पावर सैनिक स्कूल हटवा जिला संतकबीर नगर के कक्षा 4, 5, 6, 7, 8 के स्काउण्ड दल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मिनी बस गाड़ी नंबर UP 58T 8401 के चालक बालकिशुन निवासी घनघटा थाना घनघटा के साथ विश्व सनातन मंदिर रामकोला धाम पर भ्रमण करने रविवार की सुबह आये स्कूली बच्चे और विद्यालय स्टॉप ने मंदिर में दर्शन किये दर्शन कर वापस आकर चालक मंदिर गेट पर स्थित पकड़के पेड़ के पास बैठा था की उसकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी जिससे मंदिर के कर्मचारी और विद्यालय के स्टॉप ने रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

जहा डाक्टरों ने इलाज कर पडरौना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहा इलाज के दौरान चालक की मौत हो गयी वही भ्रमण पर आये स्कूली बच्चे परेशान थे जिसको मंदिर के पुजारी रंगनाथ महराज जी ने बच्चे बच्चियों को प्रसाद वितरण कराया मंदिर के कर्मचारी ने रामकोला बलुआ के रहने वाले चालक की व्यवस्था करा कर बच्चो को हटवा संतकबीरनगर के लिए भेजवा दिया।

About The Author

Related posts