उत्तरप्रदेश क्राइम

रेप के बाद महिला को पता लगा कि आरोपी का नाम पवन नहीं, बल्कि नदीम है

रेप के बाद महिला को पता लगा कि आरोपी का नाम पवन नहीं, बल्कि नदीम है

मोबाइल पर मिस्ड कॉल के बाद दोस्ती, मुलाक़ात और होटल मे रेप..

शारीरिक सम्बन्ध बनाते खुला आरोपी के नाम का राज

मेरठ पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट, पहली मुलाक़ात मे ही बना लिया था शिकार

UP : मेरठ में थाना देहली गेट पुलिस ने रेप के आरोपी पवन उर्फ़ नदीम को गिरफ्तार किया है।मोदीनगर निवासी विवाहिता नीना ( बदला हुआ नाम ) के मुताबिक, लगभग एक महीने पहले उसके मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल आई। नंबर पर कॉल करने पर दूसरी ओर वाले व्यक्ति ने अपना नाम पवन बताया। इसके बाद महिला की पवन से बातचीत शुरू हो गई।

पवन ने बताया कि वह मेरठ के लोहिया नगर में रहता है। महिला के मुताबिक, धीरे-धीरे पवन ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया। मंगलवार को पवन ने महिला को घंटाघर स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था।आरोप है कि होटल के कमरे में युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। रेप के बाद पता चला असली नाम…

रेप के बाद महिला को पता लगा कि आरोपी का नाम पवन नहीं, बल्कि नदीम है। इसके बाद महिला ने होटल में हंगामा कर दिया। मामला बिगड़ता देख आरोपी होटल से फरार हो गया। इसके बाद महिला थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई‌। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पवन उर्फ़ नदीम को गिरफ्तार कर लिया है।

About The Author

Related posts