देवास

लाखों रुपए वित्तीय अनियमितता करने वाले सहायक लेखापाल महेश शर्मा को निलंबित किया। जनपद पंचायत सीईओ किरण प्रजापति के खिलाफ कार्रवाई हेतु कमिश्नर के यहां भेजा।

कबीर मिशन समाचार
पवन परमार
जिला देवास

सोनकच्छ। जनपद पंचायत सोनकच्छ में पदस्थ सहायक लेखाधिकारी महेश शर्मा द्वारा 68 एपीओ के माध्यम से 5 लाख 57 हजार 587 रुपए की राशि वेंडर के माध्यम स्वयं के खाते में जमा कर दी गई थी, जिसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर की गई थी, जिसपर जिला स्तरीय जांच दल गठित किया गया था जिसमे पूर्व सीईओ ब्रजेश पटेल द्वारा जांच की गई थी। जांच में लेखापाल महेश शर्मा के अलावा जंप सीईओ किरण प्रजापति भी दोषी पाईं गईं। जांच में पाया गया कि सभी वेंडर सीईओ किरण प्रजापति के हस्ताक्षर हैं और उन की डीएससी के बगैर इतना बड़ा भुगतान होना सम्भव नहीं है।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास प्रकाश सिंह चौहान ने सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ महेश शर्मा के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर शर्मा सहायक लेखाधिकारी जनपद सोनकच्छ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। और सीईओ प्रजापति के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु कमिश्नर उज्जैन को भेजा गया।

About The Author

Related posts