राजगढ़। कबीर मिशन समाचार। नातरा एवं झगड़ा प्रथा समाज के लिए एक दंश के रूप में है जिसके चलते इस कुरीति के लोगों के नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं किया फिर भी जिले में कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि वह उसे त्यागना ही नहीं चाहते प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने में जरा भी नहीं चूक रहे।
वही पुलिस भी अपना काम बखूबी निभा रही है ऐसा ही एक मामला थाना कालीपीठ अंतर्गत देखने में आया है जिसमें फरियादी से आरोपियों ने झगड़े के रूप में ₹ 50 लाख रुपये मांगे वहीं थाना कालीपीठ पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
दिनांक 03.04.2023 को जिला राजगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी राजगढ़ श्रीमती सनम बी मय थाना प्रभारी कालीपीठ एवं उनके बल सहित टीम द्वारा दिनांक 03/04/2023 को नातरा झगड़ा के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। दिनांक 06/03/2023 को फरियादी बजेसिंह पिता रामप्रसाद तंवर उम्र 28 साल नि. रेरा का पुरा थाना चाचौड़ा जिला गुना थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 05.03.23 को शाम 7:00 बजे की बात है मैं तथा मेरा भाई लाल सिंह व गजेंद्र सिंह तीनों किला अमरगढ़ बाजार में थे।
तभी हमें ग्राम प्रेमपुरा के कमल सिंह महेंद्र सिंह चंदर सिंह रायसिंह सर्व जाति तंवर चारों मिले और बोले कि नातरा झगड़ा के 50लाख रुपए चाहिए नहीं दिए तूने तो हम तेरे गांव में नुकसान कर तुझे बर्बाद कर देंगे मैंने बोला मैं गरीब आदमी हूं मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं मैंने पैसे देने से मना कर दिया फिर चारों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे तभी चिल्ला चोट सुनकर मेरे भाई लालसिंह व गजेंद्र बचाने आए वा बीच-बचाव किया तो वह लोग जाते-जाते बोल रहे थे