क्राइम राजगढ़

थाना पचोर पुलिस टीम ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश।

पचोर। कबीर मिशन समाचार।

01आरोपी गिरफतार कर, मृतक संजय रुहेला का मोबाईल व सोने की 30 ग्राम की तिमनिया कीमती 1,92,000 /- रूपये का मशरूका किया जप्त। जिला राजगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिह (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त‍ पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के नेतृत्वक मे थाना पचोर पुलिस टीम द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी गिरफतार कर आरोपी से मृतक का मोबाईल व सोने की 30 ग्राम की तिमनिया कीमती 1,92,000 /- रूपये का जप्तई किया गया ।

दिनांक 26.06.23 को फरियादी श्रीराम रूहेला निवासी पनवाडी ने सूचना दी कि दिनांक 24.06.23 को सुबह 09 बजे करीब उसका चचेरा भाई संजू ऊर्फ संजय रूहेला किशान क्रेडिट कार्ड के लोन के पैसे जमा करने सेंट्रल बैंक पचोर गया था जो वापस नही आया । जिसकी लाश आज दिनांक 26.06.23 को सूण्डी नाला मे पडी मिली । जो रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 37/23 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच मे लिया गया ।

जांच दौरान मृतक संजय के परिजनो द्वारा बताया गया कि दिनांक 26.06.23 को सुबह 09 बजे करीब यह लोग गांव के लखन पंडा के घर गये पण्डा ने जात्रा लगायी और बताया कि संजू का शव सूण्डी नाला मे पडा है तब लखन पण्डा के साथ मृतक के परिजन गांव के लोग सूण्डी नाला गये । जो लखन पण्डा के बताये स्थान पर मृतक संजू का शव मिला । मृतक संजय रूहेला की पोस्ट‍मार्टम रिपोर्ट मे उसकी मृत्यु गला घोंटने से होना पायी गयी । जो अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 350/23 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

विवेचना पर पाया गया कि मृतक संजय दिनांक 24.06.23 को सुबह 09 बजे करीब घर से मोबाईल सेंट्रल बैंक की पासबुक तथा 30 ग्राम सोने की तिमनिया साथ लेकर गिरवी रख बैंक का लोन चुकाने घर से निकला था ।

गांव के लखन पंडा द्वारा बताये स्थान पर लाश मिलने पर लखन पंडा शंका के दायरे मे आने से लखन पंडा के मोबाइल की सीडीआर निकलवायी गयी । जिसमे घटना दिनांक 24.06.23 को लखन पण्डा व मृतक संजय के बीच सुबह से दोपहर तक 19 बार बात होना पायी गयी । दिनांक 03.07.23 को लखन पण्डा को अभिरक्षा मे लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी जिसने अपने अन्य दो साथियो श्याम मीणा व सतीश मीणा के साथ सूण्डी नाला मे मृतक संजय की गला घोंटकर हत्या करना कबूल किया ।

मृतक के पास के 40,000 /- रूपये श्या‍म मीणा व सतीश मीणा ने रख लिये इसने मृतक का मोबाईल व एक सोने की तिमनिया रख ली जो लखन पण्डा के मेमोरेण्डम के आधार पर उसकी किराना दुकान से निकालकर पेश करने पर मृतक का रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती 12,000/- रूपये व 30 ग्राम सोने की तिमनिया कीमती 1,80,000 /- कुल मशरूका कीमती 1,92,000/- रूपये का जप्त किया गया एवं अन्य आरोपी श्याम मीणा व सतीश मीणा फरार हैं।

About The Author

Related posts