कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
तहसील संवाददाता कार्तिक भिलाला
जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन द्वारा cm राइस विद्यालय में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 जयंती मनाई गई।
¶¶जिसमे जयस संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील जी भिलाला कार्तिक भिलाला विनोद कुमार भिलाला हेमराज भिलाला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।¶¶
जयंती मनाने के बाद मीटिंग राखी मीटिंग में निर्णय लिया गया। कि भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा शाजापुर में लगाने के लिए बहुत जल्द जिला प्रशासन व नगर पालिका को ज्ञापन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Car Under 5 Lakh: 5 लाख रुपये से कम में खरीदें ये कारें
इन्हें भी जाने – Canara Bank Vacancy 2024 : केनरा बैंक में 3 हजार पदों पर निकली भर्ती,ग्रेजुएट्स को मौका ! जाने इस दिन से होंगे आवेदन शुरू